CG NAUKRI 2023: छत्तीसगढ़ एकलव्य आदर्श विद्यालय में 109 पदों पर भर्ती, रजिस्ट्रेशन शुरू, जल्द करें अप्लाई…

Chhattisgarh Eklavya School Recruitment 2023- छत्तीसगढ़ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (Chhattisgarh Eklavya School) ने विभाग में रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी किया हैं। इस अधिसूचना के मुताबिक़ इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिये गये पात्रताओं को पूर्ण करते हों, वे अंतिम तिथि या उससे पहले तक विभाग को अपना आवेदन E-Mail माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। इस CG Eklavya School Recruitment 2023 के लिए अन्य सभी विवरण जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है। विभाग द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन ज़रूर पढ़ें।

CG Eklavya School Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भर्ती-

रिक्त पदों की संख्या (Post Name)-

  • प्राचार्य – 42 पद
  • उप प्राचार्य – 67 पद

रिक्त पदों की कुल संख्या (No. of Post) – 109 पद हैं।

योग्यता, वेतनमान एवं आयु सीमा (Eligibility, Salary & Age Limit)-

छत्तीसगढ़ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में निकली सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से संबंधित विषय / क्षेत्र में Post Graduate/B.Ed./M.Ed./Ph.D./प्रतिनियुक्ति नियमों के अधीन / समकक्ष होना चाहिए। इस CG Eklavya School Govt Job के लिए चयनित अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा निर्धारित वेतनमान 56100-170500 रूपए प्रतिमाह एवं अन्य भत्ते प्रदान किये जाएंगे। CG Eklavya School CG Tribal Department Recruitment के आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates) –

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 02-03-2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि- 10-04-2023

ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहां से डाऊनलोड करें(Download Link)-

Chhattisgarh Eklavya School Recruitment 2023 अधिसूचना से संबंधित पद, योग्यता, निर्देश और आवेदन प्रारूप का विवरण नीचे दिये गये Download आइकॉन से CG Eklavya School Govt Job का PDF डाउनलोड कर देख सकते हैं।

आवेदन कैसे करें (How to Apply)- CG Eklavya School Recruitment 2022-23 में इच्छुत और योग्य कैंडिडेट्स निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकरapplication.cgemrs@gmail.com पर E-Mail भेजकर आवेदन कर सकते है। Chhattisgarh Eklavya School Vacancy पर आवेदन शुल्क रूपये सामान्य वर्ग के लिए -, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए एवं अजा/अजजा वर्ग – के लिए – निर्धारित किया गया है। जिसका भुगतान आपको विज्ञापन में दिये गये निर्देशानुसार करना होगा।