Breaking: PM मोदी का आरोप..कांग्रेस देश को टुकड़े में बांटने पर आमादा..नक्सलियों से भी है मिलीभगत!..

कोरबा..देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के प्रवास पर है..इस दौरान उन्होंने कोरबा संसदीय क्षेत्र में आज भाजपा प्रत्याशी ज्योति नन्द दुबे पक्ष में एक चुनावी सभा को सम्बोधित किया..इस दौरान कोरबा लोकसभा सीट के प्रत्याशी समेत सरगुजा लोकसभा सीट की प्रत्याशी रेणुका सिंह भी उनके साथ मंच पर दिखी..

दरअसल प्रदेश में अभी लोकसभा चुनाव को लेकर दो चरण बाकी है..जिसमे द्वितीय चरण का मतदान 18 अप्रैल और तृतीय चरण का मतदान 23 अप्रैल को होना है..और सरगुजा,कोरबा संसदीय सीट को तृतीय चरण के मतदान में शामिल किया गया है..ऐसे में प्रधानमंत्री की यह चुनावी सभा अहम मानी जा रही है..

बता दे कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी सभा को सम्बोधित करने कोरबा के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम पहुँचे थे.और उन्होंने चुनावी सभा को छत्तीसगढ़ी भाषा मे सम्बोधित किया है..प्रधानमंत्री ने 9 अप्रैल को नक्सली हमले में शहीद हुए दंतेवाड़ा विधायक भीमा मण्डावी और उनके साथ शहीद हुए 4 पीएसओ को नमन करते हुए..प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर नक्सलियों से साठगाठ का आरोप लगाया है..यही नही पीएम मोदी ने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र को ढकोसला करार दिया है..इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर देश को टुकड़े-टुकड़ो में विभाजित करने का आरोप लगाया है..

वही देश के प्रधानमंत्री के चुनावी सभा मे पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह,प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी समेत भाजपा के कई कद्दावर नेता मंचासीन थे..