लापरवाही: क्लास 2 अफसरों की ..निर्वाचन अधिकारी झा ने लगाई क्लास..और 4 को थमाया कारण बताओ नोटिस..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..सरगुजा संसदीय सीट पर 23 अप्रैल को मतदान होने है..और मतदान की तैयारियों का जायजा लेने चुनाव प्रेक्षक कल बलरामपुर के दौरे पर थे..इसी दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर संजीव कुमार झा ने चुनाव कार्य मे लापरवाही बरतने पर विद्युत विभाग(सीएसपीडीसीएल) के अधीक्षण यंत्री आर.,नामदेव समेत डीएनडएम के सब इंजीनियर अमित सिंह,लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री ठाकुर,और सब इंजीनियर भगत को शो काज नोटिस जारी करते हुए फटकार लगाई है..

बता दे कि लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु ई.व्ही.एम एवं व्ही.व्ही. पैट मशीनों का कमीशनिंग एवं सीलिंग कार्य लाईवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह बलरामपुर के स्ट्रांग रूम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल एवं राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थित में प्रारंभ किया गया.. इस दौरान सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक विभूति भूषण पटनायक एवं व्यय प्रेक्षक दिनेश राज ने ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही. पैट मशीनों का कमीशनिंग एवं सीलिंग कार्य का निरीक्षण कर अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे..इस दौरान विद्युत विभाग के अफसरों समेत लोक निर्माण विभाग के अफसर मौके से नदारद रहे..जिसके बाद क्लेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए..उन्हें शो काज नोटिस जारी करते हुए फटकार लगाई..

दरअसल जिले में नवनिर्मित लाइवलीहुड कालेज भवन को लोकसभा चुनाव के लिए स्ट्रांग रूम बनाया गया है..जहाँ मूलभूत व्यवस्थाओं की कमी को देखते हुए उक्त चारो अधिकारियों को कलेक्टर ने फटकार लगाई है..