Breaking.. सड़क निर्माण लगे वाहनों में एक बार फिर आगजनी..बन्दरचुआ कैम्प के पास हुई आगजनी..IGP सरगुजा ने की पुष्टि..!..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले और झारखंड की सरहद पर बसे बन्दरचुआ में चल रहे सड़क निर्माण में लगे वाहनों पर एक बार फिर आगजनी की घटना की खबरे मिल रही है..जिसकी आधिकारिक पुष्टि रेंज आईजी रतन लाल डांगी ने की है..इसके साथ ही आईजी ने जिले के पुलिस कप्तान टीआर कोशिमा को घटनास्थल पर भेजा है..और घटनाक्रम की वृस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है..

दरअसल सामरी थाना क्षेत्र के बन्दरचुआ कैम्प से महज 5 किलोमीटर दूर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाये जा रहे पहुँच मार्ग का काम कराया जा रहा है..और इसी सड़क निर्माण में लगे 4 वाहनों में अज्ञात तत्वों द्वारा आग के हवाले कर दिया गया है..जिसकी पुष्टि करते हुए आईजी सरगुजा ने कहा है कि इस कि 3 टिप्पर और 1मिक्चर मशीन में आग लगाई गई है..और मौके पर पुलिस कप्तान टीआर कोशिमा के नेतृत्व में पुलिस बल भेजा गया है..

बता दे कि जिस इलाके मे यह आगजनी की घटना हुई है..वह इलाका नक्सल प्रभावित है..और पुलिस अब इस घटना की जांच में जुटी है..यह वही इलाका है..जहाँ से पिछले साल प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सब इंजीनियर और सड़क ठेकेदार के एक कर्मचारी को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था..