BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में 1 करोड़ का गांजा जप्त

Chhattisgarh News: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई), रायपुर यूनिट को विशेष खुफिया सूचना मिली थी कि, एक ट्रक में काफी मात्रा में गांजा (भांग) ले जाया जा रहा हैं। संदिग्ध ट्रक के लिए निगरानी बढ़ा दी गई और डीआरआई, रायपुर के अधिकारियों ने रायपुर के पास एक ट्रक को रोक लिया। उक्त ट्रक की तलाशी के परिणामस्वरूप 17 एचडीपीई बैग से लगभग 525 किलोग्राम गांजा (कैनबिस) की वसूली हुई। जिसकी कीमत 1.05 करोड़ रुपये थी, जिसे कोयले के कवर कार्गो के साथ छुपाया गया था।

ट्रक के चालक और क्लीनर ने गांजा रखने और परिवहन में अपनी भूमिका कबूल की और उन्हें एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत् कोयले और ट्रक के कवर कार्गो के साथ 525 किलोग्राम गांजा भी जब्त किया गया हैं।

सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय, रायपुर के समक्ष पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले में आगे की जांच जारी है।