Breaking Update: मतदानकर्मियों से भरी वाहन पेड़ से टकराई..5 मतदानकर्मी घायल..1 की मौत..स्याही मोड़ की घटना!..

बलरामपुर…(कृष्णमोहन कुमार)…तीसरे चरण का मतदान सम्पन्न कराने निकले मतदान दल के वाहन की दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की खबरे मिल रही है..और इस घटना में 5 लोग घायल हो गए..जबकि इस घटना में 1 की मौत हो गई है..और घटना में घायल सभी लोगो को प्राथमिक उपचार के बाद अम्बिकापुर रिफर कर दिया गया है…हालांकि इन पंक्तियों के लिखे जाने तक घटना की अबतक आधिकारिक पुष्टि नही हुई है..

दरअसल सरगुजा संसदीय सीट के ग्राम कोटी मतदान केंद्र के लिए मतदान सामग्री लेकर मतदान दल स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी15 डीसी 5544 में सवार होकर बलरामपुर से रवाना हुए थे.. और स्याही मोड़ के पास यह वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरागई..

वही इस घटना में स्कॉर्पियो सवार 5 मतदानकर्मी घायल हो गए..जिनमे से 1 मतदानकर्मी गणेश राम की मौत हो गई है..बता दे कि इस घटना के बाद 2 लोग गाड़ी में ही फंसे हुए थे..जिन्हें मौके पर पहुँची पुलिस व स्थानीय लोगो द्वारा निकाला गया..जबकि 5 घायल मतदान कर्मियों को संजीवनी 108 की सहायता से वाड्रफनगर अस्पताल ले जाया गया था..जहाँ से उन्हें गम्भीर हालत में अम्बिकापुर रिफर किया गया है..