BREAKING : बिजली का तार टूटने से घर में लगी आग.. जलकर खाक हो गई वृद्ध महिला

जैजैपुर थानांतर्गत ग्राम सलनी की घटना
जांजगीर-चांपा (संजय यादव) जैजैपुर थानांतर्गत ग्राम सलनी में शुक्रवार- शनिवार की दरमियानी रात बिजली का केबल तार जलकर घर में गिरने से घर समेत वृद्ध महिला जिंदा जलकर खाक हो गई। दरअसल महिला झोपड़ीनुमा कुटिया में अकेली रहती थी। उसके पति का स्वर्गवास हो गया है। शनिवार की सुबह आसपास के लोग जले हुए घर की ओर जाकर देखे तो महिला जली पड़ी थी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने प्रथम दृष्टया मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।  जैजैपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि सलनी गांव के सड़क किनारे एक कुटिया में ६२ साल की वृद्ध महिला दुखमति पति स्व. घासीदास महंत अकेली रहती थी। उसकी एक लड़की है जिसकी शादी कर चुकी है। पति भी इस दुनिया में नहीं है। वह कुटिया में अकेली रहती थी। उसके घर के उपर से बिजली तार का केबल गुजरा है। केबल में शार्टसर्किट की वजह से आग लगने आग की लव कुटिया में गिर गई। इसके कारण कुटिया धू-धूकर जल गया। महिला नींद में रही होग, वह उठकर भाग नहीं पाई और पूरा कुटिया के साथ वह पूरी तरह लकर खाक हो गई। सुबह ४-५ बजे आसपास के लोग उठकर देखे तब उन्हें पता चला और ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कराया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अभी इस बात की जांच की जा रही है कि आग कुटिया के जलने से केबल तार में लगी या केबल तार में आग लगने से कुटिया में लगी इस बात की जांच की जा रही है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।