Breaking: जूनियर जोगी की चुनाव निरस्त करने के लिए लगी 5 साल पुरानी याचिका खारिज..

बिलासपुर.. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री अमित जोगी के बेटे खिलाफ लगाई गई चुनाव याचिका को हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया है..समीरा पैकरा ने अमित जोगी के विरुद्ध वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी..

बता दे की वर्ष 2013 में कांग्रेस की टिकट पर अमित जोगी मरवाही विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में थे..और वे चुनाव जीतकर विधायक भी बने..पर भाजपा नेता समीरा पैकरा ने विधानसभा चुनाव के दौरान अमित के द्वारा रिटर्निंग आफिसर को दिए गए शपथ पत्र में भ्रामक जानकारी दिए जाने का आरोप लगाते हुए अमित के जन्म स्थान व नागरिकता को लेकर कई सवाल खड़े किए थे..और अमित जोगी का निर्वाचन शून्य करने के सम्बंध में हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी..

वही हाईकोर्ट ने अमित जोगी के चुनाव निरस्त करने की याचिका को विधानसभा सत्र समाप्त हो जाने पर खारिज कर दिया है..