अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय ने जारी की फाइनल टाइम टेबल, 22 मार्च से शुरू, जानिए पूरा शेड्यूल…

Final Exam Time Table 2023 Released: अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा यूजी, पीजी और डिप्लोमा पाठ्यक्रम की मुख्य परीक्षा की टाइम टेबल जारी कर दी हैं। अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के अधीन में आने वाले सभी कॉलेजों में इसी टाइम टेबल पर परीक्षा होगी। यूनिवर्सिटी द्वारा जारी टाइम टेबल के मुताबिक, BCA की परीक्षा 22 मार्च से शुरू होगी, जो परीक्षा 15 अप्रैल तक चलेगी। वहीं, बीबीए पार्ट वन, पार्ट 2 और पार्ट 3 की परीक्षा 22 मार्च से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चलेगी। बैचलर इन लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस की परीक्षा 22 मार्च से शुरू होगी और 3 अप्रैल तक चलेगी। इसी तरह, BSc प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष की परीक्षा 22 मार्च को शुरू होकर 10 मई तक चलेगी। परीक्षाएं तीन शिफ्ट में संचालित होगा।

अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर 2022- 23 की स्नातक स्नातकोत्तर और डिप्लोमा कोर्स की मुख्य परीक्षा की समय सारणी इस http://www.bilaspuruniversity.ac.in वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं। विद्यार्थी वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। यह नीचे दिए गए डाउनलोड आइकन पर क्लिक करें।