छग उपचुनाव : ओजस्वी मंडावी का नाम तय. नक्सलियों ने कर दी थी संभावित प्रत्याशी के पति की हत्या.

फटाफट डेस्क.. दंतेवाडा विधानसभा सीट मे होने वाले उप चुनाव के लिए प्रत्याशी का नाम लगभग तय माना जा रहा है. भाजपा चुनाव समिति की बैठक समाप्त होने के बाद पूर्व सीएम ने इशारों इशारों मे प्रत्याशी का नाम लगभग साफ कर दिया है. जिसका अधिकारिक ऐलान कल तक होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि दंतेवाडा विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों द्वारा हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से ये सीट खाली थी. लिहाजा अब जब चुनाव की तारिख का एलान हो गया है. ऐसे मे भाजपा ने सत्ताधारी कांग्रेस से पहले इशारों इशारों मे सही प्रत्याशी का नाम तय कर दिया है..

दरअसल दंतेवाड़ा की खाली विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 23 सितंबर को होने वाला है. जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने तारिखो का एलान कर दिया है. ऐसे मे आज भाजपा चुनाव समिति की बैठक रायपुर मे संपन्न हुई. बैठक मे पूर्व मुख्य मंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डां रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के साथ चुनाव समिति के सदस्य मौजूद रहे. इस बैठक के बाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डां रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए ये साफ इशारा कर दिया कि दंतेवाडा सीट के उप चुनाव के लिए भाजपा के दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी का नाम लगभग तय हो गया है और उनके नाम के साथ दो तीन नाम और केन्द्रीय चुनाव समिति को भेज दिया गया है. लिहाजा ये तय माना जा रहा है कि नक्सलियों की हिंसा के शिकार पूर्व विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी का नाम लगभय तय है.. जिसका औपचारिक एलान शनिवार को किसी भी वक्त हो सकता है…