किसानों के लिए प्राथमिकता के साथ खाद-बीज उपलब्ध कराएं- सांसद श्री साहू

बिलासपुर

प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में एवं हर क्षेत्र में कुछ न कुछ समस्याएं रहती हैं। ऐसे छोटे-मोटे समस्याओं के निराकरण के लिए शासन के मंशानुरूप जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण     शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहते हैं। जहां ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण मौके पर हो जाता है। उक्त बातें बिलासपुर सांसद श्री लखनलाल साहू ने आज जिले के कोटा विकासखण्ड के ग्राम गोबरीपाट (पटैता) में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में कही।
        सांसद श्री साहू ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को यथासंभव मौके पर निराकरण करने का प्रयास करें। कुछ ऐसे समस्याएं होती है, जिनका निराकरण मौके पर संभव नहीं होता, उसे समयसीमा निर्धारित कर निराकरण करें। श्री साहू ने कहा कि वर्तमान समय में क्षेत्र की किसानों की प्रमुख समस्याएं खाद-बीज की होती है। उसे संबंधित अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र के किसानों के मांग के अनुरूप पूर्ति करें। ताकि वे अपने आवश्यकता के अनुरूप उठाव कर समय पर खेती कर सकें। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीणों के लिए महत्वपूर्ण होती है। चूंकि शिविर में ग्रामीणों की छोटे-मोटे समस्याओं के निराकरण के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी मिलती है।

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीरज बंसोड़ ने कहा कि शिविर के माध्यम से प्रशासन ग्रामीणों तक पहुंचता है। जहां ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल मौके पर हल किया जाता है। उन्होंने ग्रामीणों को आव्हान किया कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, हाट बाजार के लिए शेड निर्माण, स्वच्छता अभियान के तहत् शौचालय निर्माण, डेयरी के लिए शेड निर्माण जैसे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। गोबरीपाट पटैता शिविर में प्राप्त ग्रामीणों के 170 आवेदनों में से 148 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया । शेष आवेदनों पर समयसीमा निर्धारित करते हुए निराकरण किया जायेगा। शिविर में किसानों को खाद-बीज, सिंचाई पंप, निःशक्तजनों को ट्रायसायकल, मत्स्य कृषकों को जाल, आईस बॉक्स एवं विभिन्न सहायता राशि वितरित की गई। शिविर में जिला पंचायत के सदस्य श्री दीपक रजक, श्री काशी राम साहू, कोटा जनपद अध्यक्ष, क्षेत्र के पंच-सरपंच, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।