1 सेकेंड में 4 मीटर तक हवा में उड़ने वाला सांप, ‘ब्रॉन्ज बैक ट्री स्नैक’ का किया गया रेस्क्यू, देखिए VIDEO

जबलपुर- धरती पर रेंगते हुए सांप को तो आपने देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने हवा में उड़ने वाले सांप को देखा है?…मध्यप्रदेश के जबलपुर से खबर हैं कि अचानक मोटरसाइकिल की इंजन के पास उड़ने वाला सांप आकर बैठ गया। उसके बाद मोटर साइकिल में छिपे बैठे सांप का रेस्क्यू किया गया। ये सांप “ब्रॉन्ज बैक ट्री” स्नैक के नाम से जाना जाता हैं। सांप का सफल तरीके से रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पर छोड़ा दिया गया हैं। जबलपुर के मेडीकल के पास पिसनहारी की मढ़िया इलाके का ये पूरा मामला हैं।

सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने सांप का रेस्क्यू किया औऱ बताया कि ये हवा में उड़ने वाला सांप हैं। इस सांप से कोई खतरा नही होता। ये ज्यादा पेड़ो पर होता हैं। यह जहरीला नही होता। इस सांप की शारिरिक बनावट लचीली होती हैं। 1 सेकेंड में 4 मीटर तक उड़ता हैं। आक्रामक और जहरीला बिल्कुल नही होता। प्रकृति के सरंक्षण औऱ उत्सर्जन में इन सांपो का बहुत बड़ा योगदान है।

देखे वीडियो