बैंक खातेदारों का पैसा बैंक में जमा कराया जाए नहीं तो छजकां करेगी धरना व घेराव…

[highlight color=”red”]संयुक्त पंजीयक को सौंपा ज्ञापन [/highlight]

[highlight color=”black”]अम्बिकापुर[/highlight]

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस सरगुजा के सदस्यों ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अम्बिकापुर प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुधीर सोनी पर घोटाले का आरोप लगाते हुये एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग को लेकर आज शुक्रवार को राकेश सिंह एवं संतोष गोस्वामी के नेतृत्व में संयुक्त पंजीयक सरगुजा संभाग को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि वर्ष 2009 में श्री सोनी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अम्बिकापुर में मुख्य लेखापाल के पद पर पदस्थ थे, जिसके द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में जमा खातेदारों के पैसे 5 करोड़ से स्टेट बैंक का शेयर खरीदा गया। खरीदने से पूर्व श्री सोनी के द्वारा किसी भी सक्षम अधिकारी से किसी भी प्रकार का कोई अनुमति नहीं ली गई और न ही इसकी सूचना दी गई।

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने आरोप लगाया कि श्री सोनी के उक्त कृत्य से जिला सहकारी बैंक को लगभग 3 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है तथा जब विभाग को इस बात की जानकारी मिली तो विभाग ने श्री सोनी के विरूद्ध विभागीय जांच कर एफआईआर हेतु अपेक्स बैंक रायपुर को एक पत्र भेजा गया, परंतु आज पर्यन्त तक उक्त प्रकरण में एफआईआर दर्ज नहीं हो सका तथा बैंक को नुकसान हुई राशि आज पर्यन्त जमा भी नहीं कराई गई। जिस कारण बैंक के खाताधारक निराश हैं। उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि उनकी अमानत की राशि जो उनकी खून पसीने की थी को हड़प लिया गया। इसके साथ ही बैंक की साख भी खराब हुई, जिसके फलस्वरूप बैंक बंद होने की कगार पर खड़ा हो गया। वर्तमान मेें सुधीर सोनी प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर कार्य करते हुये अपने मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं तथा अभी भी कई ऐसे कार्य उनके द्वारा किये जा रहे हैं जो अनैतिक, नियम विरूद्ध एवं भ्रष्टाचार का स्पष्ट प्रमाण है। उन्होंने मांग की है कि श्री सोनी के विरूद्ध 10 दिन के भीतर एफआईआर दर्ज कराकर 3 करोड़ रूपये जो बैंक के खातेदारों का है को जमा कराया जावे, अन्यथा 10 दिनों के पश्चात छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अम्बिकापुर का घेराव करेगी। इस अवसर पर अन्य सदस्य भी शामिल थे।

[highlight color=”red”]पढिए SBI लाईफ से लाखो की वसूली का क्या है कारण [/highlight]

https://fatafatnews.com/sbi-life-recover-11-lakh-5-thousand-directions/