नक्सल समस्या निराकरण के लिए डॉ. रमन सिंह ने दिया कटिंग एज टेक्नालॉजी का सुझाव

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नक्सल समस्या के निराकरण के लिए कटिंग एज टेक्नालॉजी का सुझाव दिया है। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके इस सुझावको स्वीकार कर लिया है। डॉ. रमन सिंह ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अध्यक्षता में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में यह सुझाव दिया। उनके सुझाव की तारीफ करते हुए राजनाथ सिंह ने केन्द्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में एक समिति बनायी, जो नक्सल समस्या से मुकाबले के लिए इस टेक्नालॉजी का अपनाने के संबंध मंे तीन महीने में अपनी रिपोर्ट देगी । डॉ. रमन सिंह ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह जी द्वारा देश में पहली बार सिक्यूरिटी डॉक्ट्रीन समाधान को अपनाने की पहल का स्वागत करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण निर्णय बताया। बैठक में छत्तीसगढ़ मुख्य सचिव विवेक ढांड ने ग्रामीण सड़को के निर्माण में आ रही समस्याओं पर भी केन्द्रीय गृहमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह ने बस्तर में टेलिकॉम कनेक्टिविटी को सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बताते हुए टेलिकॉम सुविधाओं और कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए नई टेकनालॉजी के उपयोग पर जोर देने की बात कही। बैठक में सुकमा कलेक्टर नीरज कुमार बंसोड़ और पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा , नारायणपुर कलेक्टर टामन सिंह सोनवानी , बीजापुर कलेक्टर डॉ. अयाज तम्बोली , दंतेवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार , राजनांदगांव कलेक्टर मुकेश बंसल , पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल और बस्तर कलेक्टर अमित कटारिया ने भी अपने अपने जिले में आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया । बैठक में पुलिस महानिदेशक ए.एन.उपाध्याय भी उपस्थित थे ।