तय समय सीमा हो गई थी खत्म.. तब शाम को कलेक्टर बंगले के सामने लग गया किसानों का जमावड़ा.. रात में मिले अपर कलेक्टर से!..

बलरामपुर.. जिलामुख्यालय में कल शाम उस हलचल तेज हो गई ..जब कलेक्टर बंगले के सामने 2 दर्जन से अधिक किसानो का जमावड़ा लग गया..किसान समर्थन मूल्य पर पंजीकरण कराने की मांग को लेकर कलेक्टर बंगले के सामने डटे रहे..जिसके बाद राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के प्रतिनिधि धीरज सिंहदेव मौके पर पहुँचे..उन्होंने किसानों की तरफ से उनकी मांग स्थानीय प्रशासन के समक्ष रखी..और फिर स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि के तौर पर तहसीलदार बलरामपुर शबाब खान भी मौके पर पहुँचे..वही कलेक्टर श्याम धावड़े ने किसानों की मांग को गंभीरता से लेते हुए..वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने किसानों को आश्वस्त किया..और देर शाम कलेक्टोरेट कार्यालय पहुँच किसानों ने अपर कलेक्टर व्ही कुजूर को ज्ञापन सौंपा..हालांकि कल देर रात ही समर्थन मूल्य पर धान खरीदने के लिए..किसानों के पंजीयन की तिथि को कल रात ही राज्य सरकार ने बढ़ाकर 17 नवम्बर तक कर दिया है..

दरअसल प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी एक दिसम्बर से शुरू होने वाली है..और समर्थन मूल्य पर धान बेचने किसानों का पंजीयन किया जाता है..और कल यानी 10 नवम्बर को ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि तय की गई थी..लेकिन बलरामपुर ब्लाक के ग्राम रनहत क्षेत्र के ग्रामीण पटवारी की लापरवाही के चलते अपना पंजीयन नही करा पाए थे..जिसके बाद 2 दर्जन से अधिक किसान पंजीकरण के समयावधि को बढ़ाने की मांग को लेकर कलेक्टर से मिलने पहुँचे थे..हालांकि कल रात ही राज्य सरकार ने किसानों के पंजीयन की तिथि को बढ़ा दी है..