बलरामपुर : ज़िले के प्रथम भ्रमण पर पहुंचे आईजी अजय कुमार यादव… कहा- पुलिस के ख़िलाफ़ कोई भी शिकायत मेरे संज्ञान में नहीं आना चाहिए

बलरामपुर। सरगुज़ा रेंज के नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव (भा.पु.से.) द्वारा आज जिला बलरामपुर-रामानुजगंज का प्रथम भ्रमण किया गया। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर के सभाकक्ष में मीटिंग ली गई। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा को जिले की सामान्य जानकारी दी गई। ततपश्चात पुलिस महानिरीक्षक द्वारा मीटिंग में उपस्थित समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/ चौकी प्रभारियों से मुलाकात कर सभी से अलग-अलग परिचय प्राप्त किया गया।

तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा मीटिंग में उपस्थित अधिकारियों को अपराध एवं अपराधियों को रोकने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा थाना/चौकी की साफ-सफाई एवं रख-रखाव को दुरुस्त रखने एवं बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने तथा सभी को एक टीम के रूप में कार्य कर पुलिस की छवि को समाज में एक अच्छी पहचान बनावे। किसी भी फरियादी, पीड़ित, आवेदकों के समस्याओं एवं आम आदमी के शिकायत पर संवेदनशील होकर उनकी समस्याओं को सुने सवोच्च प्रथमिकता देते हुए यथासंभव त्वरित निराकरण करने हेतु सख्त निर्देश दिए।

आई.जी. श्री यादव द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि हम सभी को अत्यधिक संवेदनशील होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना, महिला वृद्ध एवं बच्चों से संबंधित प्रकरणों में अत्यधिक संवेदनशीलता बढ़ती जाए। अवैध नशीले पदार्थों के तस्करी, जुआ, सट्टा जैसे कार्य मे संलिप्त लोगों पर वैधानिक कार्यवाही की जावे, साथ ही आई जी श्री यादव ने जिला के समस्त पुलिस अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारियों को कड़े रुख में निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस के विरुद्ध किसी प्रकार की शिकायत मेरे संज्ञान में नहीं आनी चाहिए।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) द्वारा शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु जिले में एक अभियान चलाया गया है जिसके तहत शिकायतों का निराकरण करने हेतु समय अवधि निश्चित की गई है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री साहू द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर आने वाले फरियादियों के लिए कार्यालय प्रांगण में जन प्रतीक्षालय बनवाया गया है, जिसके लिए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा ने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर की प्रशंसा की।

मीटिंग के दौरान सुशील कुमार नायक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर अनिल कुमार विश्वकर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

आई.जी. ने निरीक्षण के दौरान दिए कैश रिवार्ड

पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव एवम एसपी बलरामपुर राम कृष्ण साहू ने जिले के भ्रमण करने के उपरांत थाना राजपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया।थाना परिसर की साफ-सफाई, मालखाने, रोजनामचा, शस्तागार, रजिस्टर संधारण, का अवलोकन किया। थाने के कागजी कार्य को देखकर ड्यूटी पर कार्यरत प्रधान आरक्षक एवम आरक्षकों के कार्य से प्रभावित होकर कैश रिवार्ड दिए।