ATM हैकर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे..घंटो पीछा कर पकड़ा पुलिस ने

अम्बिकापुर

 

अम्बिकापुर की गांधीनगर पुलिस और क्राईम ब्रांच पुलिस ने बलरामपुर जिले की बसंतपुर पुलिस की मदद से एटीएम धोखाधडी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यो को 41 हजार नगद, 5 मोबाइल, 10 नाग एटीम कार्ड व सफारी वहन सहित गिरफ्तार किया है.. अम्बिकापुर मे कल हुई घटना के साथ पडोसी राज्य उत्तरप्रदेश मे हुई इस तरह की अन्य वारदातो का भी खुलासा किया गया है। दरअसल कल दोपहर कुछ युवको ने शहर के उर्सु लाईन स्कूल के सामने स्थित एसबीआई एटीएम को हैक कर दो व्यक्तियो से 38 हजार हजार रुपए की ठगी कर फरार हो गए थे। जिसके बाद गांधीनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने जिले सहित आस पास के जिलो के सभी थानों को सूचना देकर घेराबंदी कराई और वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी चारो ओर से घिर चुके थे हालाकी आरोपियों ने पुलिस को काफी देर तक घुमाया लेकिन हर रताफ से घेरे जाने के बाद आरोपियों के हौसले पस्त हो गए और वो गाडी छोड़ कर भागने लगे और तभी वहा मौजूद बसंतपुर, डिंडो पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को पकड़ लिया..

उत्तर प्रदेश में भी दिये वारदात को अंजाम

जानकारी के अनुसार ये आरोपी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में पहले भी आन लाइन ठगी कर चुके है और वहा के थाने में भी इनके खिलाफ अपराध दर्ज है..गौरतलब है की इन आरोपियों ने उत्तर प्रदेश में लाखो रुपये की आनलाइन खरीदी अन्य लोगो के एकाउंट से की थी..उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर,इलाहाबाद, कानपुर जैसे आसपास के कई शहरों से इन लोगो ने एक लाख बीस हजार की अलग अलग ठगी की वारदात को अंजाम दिया था..लेकिन अम्बिकापुर में लोगो को लूट कर फरार होने के इनके मंसूबे कामयाब नहीं हो सके और सरगुजा पुलिस की तत्परता से आरोपी सलाखों के पीछे है.

कैसे पकडे गए आरोपी

अंबिकापुर की उर्सूलाइन स्कूल के पास स्थित एसबीआई एटीएम को हैक कर वहा पैसे निकल रहे लोगो को गुमराह कर जब दो अलग अलग एकाउंट से 38000 की ठगी की गई और लोगो ने इसकी सूचना थाने में दी जिसकी खबर लगते ही सरगुजा पुलिस के उच्चअधिकारी हरकत में आये और गांधी नगर व क्राइम ब्रांच की टीम ने संधिग्ध सफारी वाहन का पीछा किया लेकिन सफारी में बैठे आरोपियों को सन्देश हो गया था की पुलिस उनके पीछे है लिहाजा आरोपी तेजी से भागने लगे जिसके बाद सरगुजा पुलिस ने आस-पास के जिलो के सभी थानों को सूचना देकर घेराबंदी कराई और भाग रहे आरोपियों को हर थाने में घेरा गया लेकिन कई जगह आरोपी पुलिस को चकमा देकर दूसरे रास्ते से फरार होने में कामयाब हुए वही पुलिस ने भी अंत तक हिम्मत नहीं हारी और अंततः आरोपी बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में सफारी वाहन को छोड़ कर भागने लगे और वहाँ मौजूद बसंतपुर व डिंडो पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया

कौन कौन शामिल थे कार्यवाही में

इस कार्यवाही में संभाग की लटोरी, चंदोरा, प्रतापपुर, डिंडो, डबरा, राजपुर, बसंतपुर, राजपुर पुलिस ने इस कार्यवाही में सहयोग किया वही अम्बिकापुर क्राइम ब्रांच से प्रभारी भूपेश सिंह, विनय सिंह, रामअवध सिंह, धीरज गुप्ता, राकेश शर्मा, विकास सिंह, भोजराज पासवान, उपेन्द्र सिंह, ब्रजेश राय, विवेक राय, दशरथ राजवाड़े, मनीष यादव, जितेश साहू सहित गांधीनगर थाने से उप निरीक्षक आर.बी.जगते, अखिलेश वैष्णव, निर्मल राजवाड़े, अरविन्द उपाध्याय, विकास सिन्हा, निरंजन बड़ा, संजय नागेश उक्त कार्यवाही में सक्रीय रहे।