जब मंच पर चढ़ कर एक बुजुर्ग ने मंत्री को दिखाया अपना बायाँ पैर, तो सब देखते ही रह गए

अम्बिकापुर

अम्बिकापुर के वाटरपार्क में आयोजित लोक निर्माण विभाग का लोकार्पण व शिलान्याश का कार्यक्रम खटाई में पड़ गया। मंत्री को खुस करने के सारे प्रयासों पर एक बुजुर्ग ने पानी फेर दिया। दरअसल कार्यक्रम चल रहा था और नेता अपने भाषणों से शासन की व अपनी विकास की कहानी सूनाकर वाहवाही लूट रहे थे तभी कंचनपुर निवासी एक वृद्ध रणधीर राम मच पर चढ़ गया और अपना जख्मी पैर दिखाते हुए मंच पर मौजूद मंत्री राजेश मूणत सहित स्थानीय विधायक टी एस सिंह देव से कुछ कहने लगा इसी बीच विधायक चिंतामणि बुजुर्ग को समझाने के लिए खड़े हो गए जिस पर बुजुर्ग ने विधायक को कहा की आप बैठ जाइए अपनी जगह में आप तो सुनते नहीं है इसलिए मै इन लोगो से कहने आया हूँ। जिसे देख मंच के नीचे बैठे लोग इस सोच में थे की आखिर ये चल क्या रहा है।

 

बहरहाल मंच ने उतरने के बाद बुजुर्ग ने बताया की वह नेताओं से क्या कह रहा था। की बुजुर्ग ने बताया की सभी नेता सिर्फ आश्वासन देते है। काम कोई नहीं करता है। बुजुर्ग ने आरोप लगाते हुए इन नेताओं को खरी खोटी सुनाई और कहा की सड़क बनाने का सिर्फ आश्वासन देते है बनाई नहीं जाती है। खराब सड़क के कारण ही मेरा एक्सीडेंट हुआ और जिस वजह से मेरा पैर सड रहा है। बुजुर्ग ने विधयाक चिंतामणि को यह भी कहा की चुनाव के समय पैर छू छू के वोट मांगते है लेकिन बाद में भूल जाते है काम कुछ नहीं करते है..आदिवासियों से झूठ बोलकर वोट लेते है और फिर पूछते भी नहीं है। आप तो महराज की भी नहीं सुनते है। साथ ही अंबिकापुर विधायक टी एस सिंह देव को कहा की महराज यहाँ तो आपका ही शासन है आप भी कुछ नहीं करते।  बहरहाल शासन के कार्यकलाप से व्यथित इस बुजुर्ग ने अपनी भड़ास मंच पर ही निकला दी। मंच पर यह सिलसिला करीब 8 से 10 मिनट तक चलता रहा लेकिन मंच के नीचे बैठे लोग यह सोच रहे थे की आखिर मंच पर अचानक चढ़ा यह बुजुर्ग कर क्या रहा है। लेकिन नेताओ ने जब फिर आश्वासन देकर बुजुर्ग को चलता कर दिया तो वह मंच के नीचे आकर भी अपना दर्द बताना शुरु कर दिया। बहरहाल बुजुर्ग की खरी खोटी से सतके में आये नेताओ के मुह से सिर्फ इतना ही निकला की हो जाएगा हो.. हो जाएगा।