VEDIO में सुनिए महिला ने सुनाया सीएम को गीत….

????????????????????????????????????

अम्बिकापुर – सरगुजा जिले के बासेन गाव में लोक सुराज अभियान में अचानक ही मुख्य मंत्री डॉ रमन सिंह पहुचे और वह लगे समाधान शिविर में लोगो की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए..इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगो की विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने के साथ वहा मौजूद आँगन बाडी कार्यकर्ता का गाना सुना और गाना सुनते ही सीएम प्रसन्न हो गए और महिला को और पढने और आगे बढ़ने की सलाह दी..दरअसल आंगनबाडी कार्यकर्ता से सी एम ने पूछा की बच्चो को कैसे पढ़ाती हो तो महिला ने जवाबा दिया की गाना गा कर पढ़ाती ही जिस पर सीएम ने महिला से कहा की गा कर सुनाओ सीएम के कहते ही महिला ने एक शिक्षा प्रद गाना सुनाया और उसे सुनने के बाद सीएम ने कहा की तुम तो पढी लिखी हो समझदार हो आगे बढ़ो और आंगनबाडी को भी आगे बाधाओं.. खबर के अंत में लगे वीडियो में सुने महिला ने कौन सा गाना सुनाया प्रदेश के मुखिया को..

 

वही षिविर में उजीत पण्डो ने मुख्यमंत्री को पेयजल की समस्या बताई.. इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल उनके नदीपारा स्थित घर के पास कुँआ निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पण्डोपारा में एक हैण्डपम्प, ग्राम बकोई में नरेगा से दो कुँआ, बासेन एवं चकेरी के शेष अविद्युतीकृत घरों में विद्युतीकरण कराने, घाटबर्रा एवं उरांवपारा में विद्युतीकरण कराने और परसा और केसीपारा एवं बोदेलापारा में विद्युतीकरण कराने एवं स्ट्रीट लाईट सुधारने, बासेन में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराने, पेण्डरखी में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन और ग्राम पंचायत भवन, बकोई में स्टाफ डेम कम काजवे के लिए 48 लाख रूपये, बासेन में उचित मूल्य दुकान के भवन हेतु 6 लाख रूपये और परसा के प्राथमिक शाला के लिए दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण कराने की घोषणा की है।

सुनिए महिला का गीत-