Chhattisgarh Rajyotsav 2022: मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षा दूत से सम्मानित हुई शिक्षिका आशा सोनी

सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय

Surguja News: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शिक्षिका एलबी आशा सोनी को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षा दूत पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। राज्योत्सव के उपलक्ष्य में अंबिकापुर के कलाकेंद्र मैदान में आयोजित गरिमामय समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पारसनाथ राजवाड़े संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ सरकार, कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ प्रीतम राम विधायक लुंड्रा ने शिक्षिका आशा सोनी को प्रशस्ति पत्र एवं चेक प्रदान कर सम्मानित किया।

शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार गतिविधियों के माध्यम से छात्रों में पढ़ाई के प्रति ललक पैदा करने आशा सोनी विकासखंड मैनपाट के तराई गांव महारानीपुर खास में सहायक शिक्षिका एलबी के पद पर पदस्थ है। इससे पूर्व भी उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रभारी मंत्री सरगुजा डॉ शिव डहरिया, खाद्यमंत्री अमरजीत भगत, एसपी सरगुजा, जिला शिक्षाधिकारी समेत अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

राज्योत्सव के अवसर पर सम्मानित होने वाली शिक्षिका आशा सोनी काफी उत्साहित है। उन्होंने इसे प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि इससे उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने की क्षमता विकसित होगी। इस अवसर पर सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार, डीईओ डॉ संजय गुहे, डीएमसी रविशंकर तिवारी समेत व अन्य उपस्थित थे।