इस अस्पताल मे रविवार को नही होता है इलाज….

  • सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भारी अव्यवस्था बनी मुसीबत
  • रविवार को कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं ओपीडी भी खाली दवा वितरण कक्ष भी बंद

अम्बिकापुर (उदयपुर से क्रांति रावत)

ना डॉक्टर ना नर्स ओपीडी भी खाली दवा वितरण कक्ष भी बंद रविवार को ग्यारह बजे करीब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुर में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जहां एक भी डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे ओपीडी भी बंद, दवा वितरण कक्ष भी बंद, चिकित्सा अधिकारियों के कुर्सी भी खाली, डूयटी स्टाफ और नर्स के कमरों में ताला लटका हुआ था। मरीजों को ईलाज के लिए लेकर आये परिजन भरी दोपहरी में परेशान होते रहे और किसी भी डॉक्टरों के नहीं मिलने पर अस्पताल प्रबंधन के प्रति गुस्से का भी ईजहार किया। परिजनों ने इस बात की सूचना मीडिया के लोगों को दी मौके पर जाकर सभी जगहों का निरीक्षण किया गया लेकिन अस्पताल का एक भी व्यक्ति इस दौरान नजर नहीं आया। इतने बड़े क्षेत्र के एक मात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से लोगों की उम्मीदें बंधी रहती है पर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा आपातकालीन के लिए भी कोई स्टॉफ नियुक्त क्यों नहीं किया जाता है या ड्यूटी लगाई गयी है और स्टॉफ रविवार को नहीं आते तो इन सबका जिम्मेदार कौन है। कुछ तस्वीरें अस्पताल का हाल खुद बखुद बयां करते हैं।