किस्सा पकौड़े का… पकौड़े वाले का सम्मान करना मेरे लिए गर्व की बात : अनुराग

अम्बिकापुर में पकौड़े बेचने वाले पुरषोत्तम यादव तब आश्चर्य चकित रह गए जब भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे उनके पुराने ठेले पर पहुच गए और भाजपा प्रदेश मंत्री अनुराग सिंह देव ने शाल श्रीफल ,फूल माला से उनका अभिनंदन किया, स्थानीय स्कूल रोड मे पिछले 30 सालों से पकोड़ा बेच कर अपने और परिवार के साथ संयुक्त परिवार का जीवन यापन चलाने वाले पुरषोत्तम यादव काफी आक्रोशित दिखे, उन्होंने अपने रोजगार की तुलना भिक्षाटन से करने पर कड़ी अपत्ति की,

दरअसल प्रधानमंत्री मोदी के पकोड़े बेचने को रोजगार का स्रोत बताने एवं कांग्रेस द्वारा इस रोजगार की तुलना भीख मांगने से करने पर ये पूरा बखेड़ा खड़ा हुआ..

इस बीच भाजपा प्रदेश मंत्री अनुराग सिंह देव बयान जारी कर कहा कि स्व रोजगार कर रहे और रोजगार दे रहे हर पकोड़ा विक्रेता का ना केवल अपने परिवार के पालन पोषण मे विशेष भूमिका है बल्की देश के विकाश में भी बहुमूल्य योगदान है इसलिये पकोड़ा बेचने वाले का सम्मान करना हम सब के लिए गर्व कि बात है, इस बीच युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष पार्षद रिंकू वर्मा के नेतृत्व में युवा मोर्चा के लप्पू कश्यप, संजीव वर्मा ,पप्पू कश्यप, मार्कण्डेय तिवारी, धनंजय द्विवेदी, अभिमन्यु श्रीवास्तव जतिन परमार, रमन पांडेय आदि कार्यकर्ता ने जानकारी दी की युवा मोर्चा द्वारा आज से पकोड़े वालो का सम्मान का अभियान आरम्भ किया गया है जो जारी रहेगा.. इस दौरान अज्जु सोनी, वीर सोनी, गप्पू सिंह, वीर सोनी, अनुराग शुक्ला, रोहित सिंह, गेनेश केसरी उपस्थित रहे।