पुलिस की छापेमारी में देह व्यापार में संलिप्त 3 महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार..!

@sanjayyadav

जांजगीर-चांपा  कोसानगरी चांपा के जगदल्ला रोड में स्थित एक मकान में छापेमारी कर पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मकान से कंडोम, मोबाइल फोन और बड़े पैमाने पर गर्भ निरोधक गोलियां भी बरामद हुई हैं। मामले में पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

चांपा थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि छह फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि नगर के तहसील रोड जगदल्ला के पास घसनीन बाई नामक एक महिला द्वारा बाहर से लड़की और लड़का बुलवाकर रूपए लेकर अपने मकान में देह व्यापार किया जाता है। मुखबिर ने यह भी बताया कि घसनीन बाई द्वारा आज भी बाहर से दो लड़के और दो महिला बुलवाकर उसे अपने घर में कमरा उपलब्ध कराकर देह व्यापार किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के बाद पुलिस की टीम ने तय ठिकाने पर दबिश दी, तब वहां से सक्ती थाना अंतर्गत सिंगसरा रोड सब्जी मंडी रेलवे कॉलोनी निवासी राजेश कुमार (30) पिता स्व. कन्हैयालाल प्रधान, जगदल्ला चांपा निवासी सुरेश कुमार सोनवानी (29) पिता रामधार सोनवानी, सरगुजा जिला के उदयपुर थाना क्षेत्र की ग्राम ढाडगांव गुम्गा निवासी पार्वती कुजूर (37) पति अशोक टोप्पो, सक्ती थाना अंतर्गत सिंगसरा रोड सब्जी मंडी रेलवे कॉलोनी निवासी गणेशी बाई (32) पति स्व. राधेश्याम सतनामी एवं मकान मालकिन घसनीन बाई (50) पति स्व. श्याम सतनामी संदिग्ध अवस्था में अलग-अलग कमरों में मिले, जिनके कब्जे से गर्भ निरोधक गोली 190 नग, दो पैकेट कंडोम, तीन मोबाइल सेट गवाहों के समक्ष जब्त किया गया।

उक्त कृत्य अनैनिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3,4,5 होना पाए जाने से अपराध क्रमंाक 46/18 धारा अनैनिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3,4,5 पंजीबद्ध कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्रवाई में चांपा एसडीओपी उद्यन बेहार, थाना प्रभारी प्रदीप आर्य, महिला आरक्षक रेणु कुजूर सहित उनकी टीम शामिल थी।