अदानी बना इंसानी जान की दुश्मन : खदान के सामने संदेहास्पद परिस्थितियो में मिला युवक का शव

अम्बिकापुर

जिले के उदयपुर ब्लाक में स्थापित परसा ईस्ट एवं केते बासेन कोल परियोजना क्षेत्र में कल शुक्रवार युवक की संदिग्ध मौत के बाद आज खदान के चेक पोस्ट पर ग्रामीणो ने उग्र प्रदर्शन किया… शनिवार को दिन भरे चले प्रदर्शन में ग्रामीणो नें चेक पोस्ट में तोड फोड के साथ ही पास की गुमटियो में आगजनी और कई ट्रेलरो में तोड फोड भी कर दिया,, और पोस्टमार्डम के बाद गांव पंहुचे युवक के शव को घटना स्थल पर रखकर ग्रामीणो ने कोल माईंस प्रबंधन को घटना स्थल पर बुलाने की मांग कर जमकर बवाल किया,, हांलाकि इस दौरान जिला मुख्यालय सें पंहुचे पुलिस बल के साथ ही उदयपुर पुलिस और प्रशासन की ओर से एसडीएम तहसीलदार मौके पर उपस्थित थे….unnamed (3)

शुक्रवार को सायं 4 बजे करीब परसा कोल माईंस चेक पोस्ट के पास परसा ग्राम का 27 वर्षीय मोहन मझवार अचेत अवस्था में पाया गया था जिसे दुर्घटना के बाद अदानी द्वारा अपने एम्बुलेंस से शिवनगर लाया गया वहां से उसे मिशन अस्पताल अम्बिकापुर ले जाया गया। डाँक्टरों ने उसे जिला अस्पताल ले जाने को कहा वहां से एम्बुलेंस के द्वारा ही जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डाँक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कंपनी लोग उसे जिला अस्पताल में ही छोड़कर वापस आ गये। मृतक की पत्नी ने बताया कि दुर्घटना के बाद हादसे की जानकारी उसके परिजनो या गांव के किसी भी व्यक्ति को नही दी गई,, और जानकारी दी भी गई,, तो उन्हे कंपनी के कर्मचारियो के द्वारा भ्रमित किया गया,,,,

घटना की सूचना गांव में जंगल की आग की तरह फैल गयी ,, जिसके बाद आज परसा गांव के लोगों ने आक्रोशित होकर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया चेक पोस्ट के आँफिस में रखे सामानों को तोड़फोड़ दिया एवं खदान के अंदर जाने वाले रास्ते को जेसीबी से खोदकर आवागमन अवरूद्ध कर दिया ,,जिससे खदान की अंदर खड़ी गाडि़यां ना बाहर जा सकी और ना ही बाहर की गाडी अंदर आ सके सकी, इसके साथ साथ आक्रोशित ग्रामीणो खड़ी गाडि़यों में भी ने तोड़फोड़ किया ,,और चेक पोस्ट के सामने की गुमटियो को आग के हवाले कर दिया,, ग्रामीणो का ये प्रदर्शन दोपहर बाद शव पंहुचने तक जारी रहा,, इस दौरान मौके पर 100 से अधिक बल के साथ तैनात एडिशनल एसपी और एसडीएम ने ग्रामीणो को समझाईस दी,, लेकिन आक्रोश थमने का नाम ही नही ले रहा था…..

Adani Coal Block
Adani Coal Block

परसा गांव के रहने वाले मोहन की मौत से खफा परसा गांव के लोग कल शाम से आज दोपहर बाद तक मोहन के शव आने के इंतजार में प्रदर्शन करते रहे,, लेकिन जब शव आया तो आक्रोशित ग्रामीणो का गुस्सा और फूट पडा ,, और ग्रामीणो नें शव को खदान के चेकपोस्ट के पास उसी स्थान पर रखकर प्रदर्शन शुरु कर दिया,, जंहा युवक हादसे का शिकार हुआ था,, बहरहाल ग्रामीणो का प्रदर्शन अब भी जारी है,, और देर शाम तक वो परसा केते कोल माईंस के बडे अधिकारियो को मौके पर आने का इंतजार कर रहे थे,, क्योकि घटना के बाद से ही एक तरफ जंहा माईंस बंद है,, तो वंही खदान के अधिकारी कर्मचारी सब मौके से फरार है………