लाहिडी कालेज की जमीन पर अवैध कब्जे रोकने बनी योजना

चिरमिरी

शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय में गत दिवस जनभागीदारी समिति की बैठक विधायक व जनभागीदारी अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

जनभागीदारी की बैठक में जनभागीदारी की सचिव व महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ अरती तिवारी द्वारा समिति के समक्ष विभिन्न प्रस्ताव रखा गया। जिसमें समिति के सदस्यों व अध्यक्ष ने निर्णय लिया है कि जनभागीदारी शुल्क जो वर्तमान में 200 रूपए है उसे 500 रूपए किए जाने के प्रस्ताव को निरस्त करते हुए, जनभागीदारी शुल्क 200 रूपए यथावत रखने का निर्णय लिया गया। प्राणीशास्त्र, वनस्पति शास्त्र एवं भूगोल विषयों में अध्यापन व्यवस्था हेतु जनभागीदारी के माध्यम से नियुक्ति किए जाने। महाविद्यालय प्रांगण के सौंदर्यीकरण, अध्ययन कक्षो की पुताई व मरम्मत के संबंध में समिति द्वारा जिम्मेदारी ली गयी। महाविद्यालय में छात्रों को अध्ययन हेतु प्रोत्साहित करने के लिए स्थानिय स्तर पर जन संचार साधनों के माध्यम से प्राचार-प्रसार किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही महाविद्यालय की जमीन पर होने वाले अवैध कब्जों को रोकने के लिए भूमि का सीमांकन कराये जाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में जनभागीदारी के सदस्य गोमती द्विवेदी, श्रीमती अर्पणा पाल, श्याम बाबू खटिक, सुकुमार चटर्जी, आकाश वधावन उपस्थित रहे।