लोक निर्माण मंत्री ने किया सैनिक स्कूल का निरीक्षण,, मार्च तक पूर्ण करने सख्त निर्देश..

SANIK SCHOOL MAI MANTRI RAJESH MUDAT 2
छात्रावास मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश
ठेकेदार और अधिकारीयो को लेटलतीफी और गुणवत्ता को लेकर लगाई फटकार
अम्बिकापुर 30  जनवरी 2014
छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण, आवास, पर्यावरण एवं परिवहन मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज अम्बिकापुर विकासखण्ड के ग्राम मेण्ड्राकला में स्थित प्रदेश के पहले सैनिक स्कूल भवन का निरीक्षण किया। परिसर में भवनों के निर्माण की धीमी प्रक्रिया पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधितों को निर्माणाधीन छात्रावास मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा पर सभी कार्य करने कहा है। श्री मूणत ने निर्माणाधीन छात्रावास का निरीक्षण करते हुए मौके पर ही स्लेब व बीम को टेप से नापकर उनके निर्धारित आकार की जांच की। उन्होंने सभी कमरे एवं हाँल का निरीक्षण करते हुए पर्याप्त मापदण्डों के अनुरूप पूर्ण कर हैण्ड ओव्हर करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव श्री आर.पी. मण्डल, कलेक्टर श्री आर. प्रसन्ना एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

SANIK SCHOOL AMBIKAPUR
SANIK SCHOOL AMBIKAPUR
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियन्ता को निर्देश देते हुए श्री मूणत ने कहा कि सभी आवासीय परिसर, मेस एवं निर्माणाधीन भवनों का कार्य योजना बनाकर 60 दिवस के भीतर पूर्ण करें। श्री मूणत ने संबंधितों को नियमित स्थल निरीक्षण करने एवं निरीक्षण टीप लिखने के निर्देश दिए हैं। लोक निर्माण मंत्री ने भवन निर्माण के लिए नियुक्त कन्सलटेट को भी निर्देश देते हुए निर्धारित मापदण्डों के अनरूप कार्य पूर्ण कराने कहा है। श्री मूणत ने निरीक्षण करते हुए पहॅुच मार्ग, नाली को साथ-साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
इसके उपरान्त श्री मूणत ने वडौरी सरनापारा में निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। मौके पर ही निर्माणाधीन पुलिया का अवलोकन करते हुए पाईप डालने व आवश्यकतानुरूप कल्वर्ट निर्माण करने के निर्देश