रेडी-टू-ईट की कार्यशाला मे गुणवत्ता को लेकर हुई चर्चा…

अम्बिकापुर 30 जून 2014

रेडी टू ईट गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराए जाएं
रेडी टू ईट निर्माता समूहों की कार्यषाला सम्पन्न

महिला एवं बाल विकास विभाग सरगुजा द्वारा आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में रेडी टू ईट निर्माता स्व सहायता समूहों की कार्यषाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्री डी.एस. मराबी ने सभी परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों को सही समय पर रेडी टू ईट का मांग पत्र समूहों को भेजने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि टीएचआर प्रत्येक सप्ताह निर्धारित दिवस मंगलवार को वितरित कराएं। वितरित खाद्यान्न का महतारी पंचायत से सत्यापन कराने के बाद ही देयकों का भुगतान कराने कहा गया है।unnamed (4)

रेडी टू ईट के गुणवत्तापूर्ण निर्माण एवं निर्धारित समय पर आंगनबाड़ी केन्द्रों को आपूर्ति के उद्देष्य से आयोजित इस कार्यषाला में झेराडीह समूह की अध्यक्ष द्वारा अभिलेख संधारण के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती सरिता सिंह ने रेडी टू ईट समूह के सदस्यों से कहा कि कच्चे माल की मिक्सिंग के समय क्षेत्र के पर्यवेक्षक या परियोजना अधिकारी को बुलाएं तथा उनके सामने ही प्रोसेसिंग का कार्य करेंगे तो उचित मार्गदर्षन प्राप्त होगा। जिससे रेडी टू ईट के गुणवत्ता में सुधार होगा। कार्यषाला में रेडी टू ईट के सही रख-रखाव के बारे में भी बताया गया। सभी समूहों को निर्धारित मापदण्ड के अनुसार गुणवत्तापूर्ण रेडी टू ईट निर्माण करने के निर्देष दिए गए।