क्या हुआ जब शराब पकडने निकले आबकारी वालो को देख लाठी भांजने लगा वृद्ध

किसी तरह वृद्ध को पकड़ किया पुलिस के हवाले

अम्बिकापुर- गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित मेण्ड्रा खुर्द में महुआ शराब अत्याधिक मात्रा में बनाये जाने व बिक्री किये जाने की शिकायत पर आबकारी विभाग के लोग जब मौके पर पहुंचे तब अफरा-तफरी मच गई। शराब फेंक कर एक वृद्ध लाठी भांजने लगा। किसी तरह आबकारी के लेागों ने वृद्ध पर काबू पाया और उसे गांधीनगर पुलिस के हवाले कर दिया है।
जानकारी के अनुसार विध्यांचल राजवाड़े नामक एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि मेण्ड्रा खुर्द में बड़े पैमाने में महुआ शराब बनाई जा रही है। महुआ शराब की बिक्री भी गांव में की जा रही है। उक्त व्यक्ति की शिकायत पर आज आबकारी विभाग के लोग वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर 8-9 लोगों की लिस्ट व आदेश की कॉपी लेकर गांव पहुंचे। गांव में आबकारी विभाग के लोगों को देख भगदड़ मच गई। सभी अपनी शराब इधर-उधर फेंकने लगे। इसी दौरान गांव का 65 वर्षीय व्यक्ति पुनाराम उर्फ उल्ला ने अपना शराब से भरा नाली में फेंकते हुये लाठी भांजने लगा। आबकारी विभाग के लोगो को लाठी भांज कर डराने की कोशिश कर रहा था। किसी तरह विभाग के लोगों ने उसे धर दबोचा। गांव में अन्य लोग ऐसा न करें, इसे देखते हुये आबकारी विभाग के लोग वृद्ध को लेकर वापस आ गये। उसे गांधीनगर पुलिस के हवाले कर लिया है। मामले में पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है।