बलरामपुर : चार महिला समेत 11 नक्सली पुलिस गिरफ्तत मे…

बलरामपुर (शंकरगढ़)

  • नक्सली किसी योजना के तहत कर रहे थे मीटिंग..
  • लहशुनपाठ इलाके से हुई गिरफ्तारी
  • काफी मात्रा मे हथियार भी बरामद..

 

जिले के शंकरगढ थाना क्षेत्र के संवेदनसील नक्सल प्रभावित क्षेत्र लहशुनपाठ के सीतारामपुर जंगल मे शंकरगढ, कुसमी, सामरी व सी0आर0पी0एफ0 बटालियन के संयुक्त अभियान में पुलिस को बडी सफलता मिली है। शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात सर्चिंग मेमहिला नक्सली.. गई पुलिस की संयुक्त टीम ने  चार महिला नक्सली समेत 11 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके पास से 6 नग भरमार बन्दुक 1 देषी कट्टा व विस्फोटक समाग्री तथा दैनिक उपयोगी वष्तुएं भी पुलिस ने बरामद की है।
इस सम्बन्ध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल उन्हें मुखबीर सूचना मिली थी। की लहशुनपाठ के सीतारामपुर गांव में नक्सलियों ने मिटिंग रखी है। जिस सूचना पर रणनीति बनाकर पुलिस ने पूरे दल बल के साथ सर्चिंग करते हुए नक्सलियो की घेराबंदी करने आगे बढ रही थी कि इसी बीच जैसे ही पुलिस दल सीतारामपुर गांव से करीब 1 की0मी0 पीछे जंगल के समीप पहुंचा,,  तो नक्सलियों से उनका आमना सामना हो गया। और नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी ,, तो पुलिस ने भी मोर्चा संभालकर जवाबी कार्यवाही करते हुए एक महिला सहित कुल चार नक्सलियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। लेकिन कुछ दिन पहले पुलिस को चकमा देकर भाग चुका नक्सली बोखा कुम्हार अपना हथियार छोड़कर Movieतेजी से जंगल  की ओर भाग निकला वहीं एक अन्य नक्सली बजरंगी भी सड़क के दूसरी ओर से जंगल की ओर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला इसके पश्चात् पुलिस दल द्वारा गांव में घेरा बंदी कर और सात नक्सलियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की ।  इस आपरेशन में पुलिस ने चार महिला सहित कुल 11 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा पूरी रात फरार नक्सलियों की खोजबीन में सर्चिंग अभियान जारी रखा। और आज दिन में भी पुलिस ने क्षेत्र का सर्चिंग किया किन्तु फरार नक्सलियों का अभी तक सुराग नहीं मिल पाया है। Movie

एक फरार नक्सली बोखा कुम्हार जो की काफी सातिर है। इसके पूर्व गम्हारडीह गांव के जंगल में स्थित घिरियालता गुफा से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। तभी से पुलिस उसकी सरगर्मी से तलास में जुटी हुई थी। किन्तु एक बार फिर उसने पुलिस को चक्मा देकर फरार होने में कामयाब रहा । पुलिस ने भी मामले की खुलासा एस0पी0 बलरामपुर के जिले से बाहर होने के कारण नहीं की है। सम्भवतः कल उनके आने पर मामले का विस्तार से खुलासा होने की सम्भावना है।