Surguja: एक्सपोजर विजिट में 67 बच्चे कलेक्टर कार्यालय समेत इन जगहों की करेंगे सैर

सीतापुर/अनिल उपाध्याय. कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर एक्सपोजर विजिट के लिए विकासखंड से 67 बच्चों का चयन किया गया। जिन्हें स्पेशल बस द्वारा हरी झंडी दिखाकर बीइओ मिथिलेश सिंह सेंगर ने रवाना किया। इन बच्चों के साथ अपनी देखरेख में सैर कराने हेतु दो शिक्षक और दो शिक्षिकाएं भी साथ गई है।

Random Image

इस एक्सपोजर विजिट के दौरान बच्चों को रेलवे स्टेशन, कलेक्टर कार्यालय, आकाशवाणी केंद्र, वाटर पार्क, अंतर्राज्यीय बस स्टैंड आदि की सैर करेंगे। इस अवसर पर एबीईओ महेश सोनी, बीआरसी रमेश सिंह, शिक्षिका निलांद्री पैंकरा, कुसुमलता समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।