कार्रवाई के बजाय केवल प्रचार-प्रसार तक सिमटा नगर पंचायत.. मॉस्क को ठेंगा दिखा व्यापारी और आम नागरिक कोरोना को दे रहे आमंत्रण

अनिल उपाध्याय, सीतापुर। कोरोना संकट काल मे संक्रमण पर रोकथाम हेतु विगत दिनों जनपद पंचायत सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारी एवं नगर के व्यापारियों के बीच बैठक आयोजित हुई थी। बैठक में अधिकारियों के कहने पर व्यापारियों ने मॉस्क की अनिवार्यता पर अपनी सहमति जताई थी, और बिना मॉस्क के दुकान में बैठने एवं बिना मॉस्क पहने आये ग्राहकों को समान न देने की बात कही थी। साथ मे शनिवार एवं रविवार दो दिन पूर्ण लॉक डाउन लागू करने एवं बाकी दिन 10 घँटे दुकान खोलने पर सहमति बनी थी।

बैठक के दौरान बगैर मॉस्क वालो के विरुद्ध कार्रवाई हेतु नगर पंचायत अध्यक्ष ने नगर को सेक्टर में विभाजित कर नियमों की अवहेलना करने वालो पर कार्रवाई का आश्वासन दिया था। बैठक के कुछ दिनों बाद तक सब ठीक ठाक रहा किंतु जैसे जैसे दिन बीतता गया कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु अधिकारी एवं व्यापारियों द्वारा लिये गये सारे निर्णय शिथिल होते चले गये। अब तो ये हाल है कि नगर के व्यापारी एवं नागरिक मॉस्क को ठेंगा दिखा कोरोना को खुलेआम आमंत्रण दे रहे है। वही इनके विरुद्ध कार्रवाई का दावा करने वाली नगर पंचायत अपने आपको केवल प्रचार प्रसार तक सीमित कर लिया है।

प्रशासन एवं पुलिस की गाड़ी भी गाहे बगाहे नगर में सायरन बजाते नजर तो आती है, किंतु बिना मॉस्क वालो के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर उनका रवैया सख्त नजर नही आता, जबकि ऐसे लोगो के विरुद्ध बतौर सजा चालान काटने एवं दुकान सील करने का प्रावधान है। किंतु कार्रवाई के अभाव में सारे लोग बेखौफ होकर कोरोना संक्रमण हेतु बनाये नियमो का उल्लंघन कर रहे हैं।

इस संबंध में सीएमओ नगर पंचायत एसके तिवारी ने कहा कि समय समय पर नियमो की अवहेलना करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई किया जाता है। नगर पंचायत प्रचार प्रसार कर सभी को आगाह कराती है। अब भविष्य में नियमो को नही मनाने वालो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किया जायेगा।