एनएसयूआई ने प्रोफेसर भर्ती प्रकिया को बताया नियमो के विपरीत….

NSUI AMBIKAPUR
NSUI AMBIKAPUR

अम्बिकापुर

सरगुजा विश्वविद्यालय के तहत होने वाली प्रोफेसर भर्ती प्रकिया अब विवादो के घेरे मे नजर आने लगी है, भर्ती प्रकिया को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओ ने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाया है। जिसको लेकर आज एनएसयूआई के छात्रो ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पर प्रदर्शन किया । इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओ ने काली पट्टी बांध कर भी विश्वविद्यालय के खिलाफ अपना विरोध जाहिर किया। एनएसयूआई के छात्र नेता आतिफ रजा की अगुवाई मे प्रदर्शन करने पंहुचे छात्रो के आक्रोश को देखते हुए

NSUI_VIRODH
NSUI_VIRODH

कोतवाली पुलिस ने भी मौके पर तैनात रही। जिससे कोई अप्रिय घटना नही हुई।1/1/2000 1:41 AM (2)

इधर छात्र संगठन की माने तो भारत सरकार के राजपत्र मे उल्लेखित नियमो को अनदेखा कर विश्विद्यालय प्रबंधन प्रोफेसरो की भर्ती कर रहा है। आंदोलन की अगुवाई कर रहे आतिफ की माने तो भारत सरकार के गडट मे ये साफ उल्लेखित है कि 2009 के पहले पीएचडी किए हुए अभयर्थियो को नेट और स्लेट की परीक्षा मे सम्मलित होना अनिवार्य नही है, जबकि विश्वविद्यालय प्रबंधन इस बात को दरकिनार करते हुए भर्ती कर रहा है, जिससे बहुत से अभयर्थियो का अहित हो रहा है।

हांलाकि छात्र नेताओ के इस आंदोलन के दौरान विश्विद्यालय मे कोई बडा अधिकारी मौजूद नही था, लिहाजा कुछ देर के आंदोलन और नारेबाजी के बाद पुलिस की समझाईस पर ये एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया।