जनदर्शन में 45 लोगों ने अपनी समस्याएं रखी

सूरजपुर 17 जून 2014

आम जनता की समस्यााओं को सुनकर उसका तत्परता पूर्ण निराकरण के लिए आयोजित कलेक्टर जनदर्शन के कार्यक्रम में आज 45 लोगों ने अपर कलेक्टर एम.एल.घृतलहरे के समक्ष अपनी समस्याओं को अवगत कराया। अपर कलेक्टर ने दूरदराज से आये ग्रामीण एवं नगरीय लोगों के समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना और निराकरण के लिए आवश्यक दिशा – निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

 

कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में आज अपर कलेक्टर एम.एल.घृतलहरे ने आम जनता की समस्याएं सुनी। जनदर्शन कार्यक्रम में ग्राम तेलईकछार के करीमन के पट्टे की भूमि पर कलेश्वरी,अमर साय द्वारा जबरन मकान निर्माण करने बावत् आवेदन किया है इसी प्रकार भुवनेश्वरपुर,रामानुजनगर के फूलचन्द साहू ने रेल्वे में अधिग्रहित भूमि के नये रेट से मुआवजा एवं शासकीय नौकरी प्रदाय करने, आवेदिका देवकुमारी सिंह द्वारा मजदूरी भुगतान के आदेश पश्चात् तहसील रामानुजनगर द्वारा आजतक भुगतान नही कराये जाने डब्लू.बी.एम. 2005-06 में ट्रेक्टर से काम लिय गया है, 58,800 रूपए पांच गुना पेनाल्टी सहित भुगतान करनेे श्रम न्यायालय का आदेश है, उसके बाद भी सरपंच, सचिव, सीईओ रामानुजनगर द्वारा भुगतान नही हो रहा है, साल्ही, रामानुजनगर के रामचरित साहू ने मुआवजा राशि

jan darshan surajpur
jan darshan surajpur

एस.ई.सी.एल.विश्रामपुर से किये जाने बावत्, ग्राम खडगवांकला के जोखू प्रसाद, कस्तुरबा देवी ने वृद्धा पेंशन न मिलने बावत्, ग्राम पंचायत सोनडीहा, प्रतापपुर के मानचन्द, सुरेश पटेल ने इंदिरा आवास घर के संबंध में, ग्राम लक्ष्मणपुर के बेसाहू राम के भूमि का सेन्धवार पेड़ को काटकर जबरन गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किये जाने के संबंध में, ग्राम नरोला, रमकोला के टुल्लू के भूमि खसरा क्रमांक 479 रकबा 0.30 आरे भूमि पर सुलेमान के द्वारा जबरन कब्जा करने बावत्, बकिरमा,प्रेमनगर की लीला बाई की भूमि रजिस्ट्री कराने के बाद पैसा नही देने एवं धमकी देने के संबंध में अनावेदक तारा बाई के विरूद्ध, ग्राम तेजपुर शिवलाल साहू ने नक्शे में सुधार एवं सीमाकंन बावत् तथा ग्राम पंचायत पोडिपा के नन्दलाल ने राशनकार्ड निरस्त होने पर सहायता करने बावत् आदि आवेदन किया है।

 

इस अवसर पर परियोजना निदेशक श्री लेयोस कुजूर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के. ताम्रकर, सहायक आयुक्त श्री संजय सिंह, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती निशा मिश्रा, एस.डी.एम. जे.आर.भगत, डिप्टी कलेक्टर के.पी. साय,सचिन भूतड़ा,जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनंद प्रकाश एक्का, साक्षर भारत के नोडल अधिकारी अजय मिश्रा, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित जिलाधिकारी एवं निर्माण एजेंसी आदि उपस्थित थे।