अम्बिकापुर: आंगनबाड़ी के बच्चो के पास पहुंची आफिसर्स क्लब की महिलाएं, बच्चो के साथ सेलिब्रेट किया साल का अंतिम दिन, नए कपड़े और चॉकलेट पाकर बच्चो के चेहरे पर आई मुस्कान!

अम्बिकापुर. 31 दिसंबर साल का आखिरी दिन. जिस दिन ज्यादातर लोग अपना समय पार्टी और मौज-मस्ती और साल भर बीती यादों को लेकर गुजारते हैं. रात को जश्न पार्टियां आम बात है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी है जो अपना 31 सितंबर आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ मना रहे हैं. आज ऑफिसर क्लब के सदस्यों ने अपना 31 दिसंबर आंगनबाड़ी बच्चों के साथ व्यतीत किया. जिसमें ऑफिसर क्लब की सदस्य डॉ रचना ने आंगनबाड़ी बच्चों से बात की उन्हें गर्म कपड़े इनर टोपी मोजा बांटे गए. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में चल रहे सुपोषण अभियान का भी जायजा लिया. वहां पर बच्चों से बातें भी की और उनसे पूछा कि ब्रश कितनी बार करते हैं. बच्चों को अंडे दिए जा रहे हैं कि नहीं? और भी तमाम तरह की जानकारी आंगनबाड़ी केंद्रों और बच्चों से जानी गई बच्चों ने भी ऑफीसर्स क्लब के सदस्यों को तमाम तरह के गाने और डांस करके दिखाया और उनकी मौजूदगी पर अपनी खुशी जाहिर की.

img 20211231 wa00364154999388832096170
img 20211231 wa00322133599406748107675
img 20211231 wa00375588244297372377328
img 20211231 wa00357471070987318245230

आज ऑफिसर क्लब के सदस्यों ने आंगनबाड़ी केंद्र शिकारी रोड, बोरापार महुआपारा, मुक्तिपारा और खालपारा में जाकर कुल 578 बालक बालिकाओं को गर्म कपड़े चॉकलेट इनर टोपी और मोजा का वितरण किया. साथ ही वहां के बच्चों से उनका हाल समाचार जाना. बच्चों ने भी काफी उत्सुकता से ऑफिसर क्लब के सदस्यों के सवालों का जवाब दिया वही कुछ बच्चो ने डांस करके भी दिखाया, तो कुछ बच्चो मछली जल की रानी और कविताएं भी सुनाई. वही ऑफीसर्स क्लब के सदस्यों ने बच्चों को रोज दिन में दो बार ब्रश करने तथा खाने के पहले हमेशा हाथ धोने और पौष्टिक खाना खाने और अपने घर के आस-पास साफ सफाई रखने के लिए जागरूक भी किया. इस मौके पर ऑफिसर्स क्लब के सदस्य डॉ रचना झा, एकता, शालिनी, अदिति, कविता मौजूद रही.