अम्बिकापुर : लॉकडाउन अवधि में स्कूल फ़ीस नहीं लिए जाने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन!

अम्बिकापुर. लॉकडाउन अवधी में स्कूल फीस नहीं लिये जाने के संबंध में अम्बिकापुर शहर के युवाओं ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि लॉकडाउन की अवधि में फीस नहीं लिया जाना है. परन्तु कई निजी विद्यालयों के द्वारा पालकों को वाटसअप मैसेज इमेल अन्य संस्थाओं से स्कूल फीस जमा करने हेतु सूचना भेजी जा रही है. छग के कई जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. परन्तु सरगुजा जिला में ऐसी कोई सूचना प्राप्त नहीं है.

कई निजी संस्थानों द्वारा पूर्व में होली क्रॉस कार्मेल मिशनरी संस्थानों में 4600 से अमानक 8800 रूपये फीस ऑनलाइन पेमेंट कराया गया. इस संबंध में स्कूल प्रबंधक द्वारा अतिरिक्त शुल्क लेना स्वीकार करते हुए फीस वापसी करने कहा परन्तु वर्तमान तक फीस वापस नहीं हुई.

उन्होंने 07 दिवस के भीतर उचित कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है.

img 20200608 1549002611821215470805264