पेड़ो संग दोस्ती कर अंबिकापुर ने कहा..हैप्पी फ्रैंडशिप डे…

[highlight color=”green”]शिक्षा कुटीर ने पौधों से दोस्ती कराके मनाया फ्रैंडशिप डे[/highlight]

[highlight color=”green”]500 लोगों को बांटे ग्रीन गिफ्ट[/highlight]

[highlight color=”pink”]अंबिकापुर[/highlight]

आमतौर पर फ्रैंडशिप डे फ्रैंडशिप बैंड बांधकर, पार्टी करके यागिफ्ट देकर मनाया जाता है. लेकिन शिक्षा और पर्यावरण के लिए काम करने वाली संस्था शिक्षाकुटीर सोसाइटी ने बेदह खास तरीके से दोस्ती के इस त्यौहार को मनाया. शिक्षाकुटीर ने लोगों को पेडों से दोस्ती रखने के विचार के साथ इस कार्यक्रम को मनाया. शिक्षाकुटीर अब अपनों के जन्मदिन, शादी के सालगिरह या दूसरे मौके पर ग्रीन गिफ्ट देने का अभियान शुरु किया.शिक्षाकुटीर सोसाइटी ने शहर के गांधी स्टेडिम के सामने करीब 500 लोगों को फल और फूल के पेड़ दोस्ती के गिफ्ट के रुप में दिए और समझाया कि दोस्ती उस पेड़ से की जाए जो हमारी ज़िंदगी के लिए सबसे ज़रुरी है. संस्था से जुड़े लोगों ने पौधों को लंबे समय तक जिदा रखने के गुर भी लोगों को सिखाए.शिक्षाकुटीर सोसाइटी पर्यावरण को लेकर कई कैंपन प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में चला रही है. नष्ट होते पहाड़ को बचाने के लिए संस्था ने ’सेव हिल, सेव लाइफ‘ कैंपेन चला रखा है जबकि ‘पुरखा का सूरता’ पुरखों की याद में पेड़ लगाने का अभियान है. इन सभी अभियानों का मकसद पर्यावरण को बेहतर बनाना है. संस्था ने जिन लोगों की पौधों से दोस्ती कराई उनके नंबर भी ले लिए ताकि वक्त वक्त पर उनसे पौधे के बारे में जानकारी ली जा सके. इस कार्यक्रम में जिला बास्केट बाल संघ के अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह के साथ करीब 50 स्कूली बच्चों ने भाग लिया जबकि संस्था की ओर से तनुश्री दत्ता, अमित सिंह, प्रमेंद्र चौबे और संदीप सिन्हा शामिल हुए.