स्वतंत्रता दिवस समारोह…कलेक्टर ने तैयारियों का लिया जायजा…!

[highlight color=”orange”]अधिकारियों को चाक-चौबंद व्यवस्था के दिये निर्देश[/highlight]

[highlight color=”green”] अम्बिकापुर[/highlight]

कलेक्टर श्री भीम सिंह द्वारा आज शासकीय पी.जी. काॅलेज ग्राउण्ड में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2016 हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को उत्कृष्ठ आयोजन हेतु चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिये गये।
कलेक्टर ने मैदान का समतलीकरण, मूरमीकरण एवं साफ-सफाई, बेरिकेटिंग, मंच की सजावट आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री बी.पी. अग्रवाल को, पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस. नायक के मार्गदर्षन में समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये। उन्होंने अधिकारियों को अतिषीघ्र मैदान में सभी आवष्यक मरम्मत कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये है।

[highlight color=”orange”]प्रवेश द्वार एवं बैठक व्यवस्था[/highlight]
श्री भीम सिंह ने पी.जी. काॅलेज ग्राउण्ड में आम नागरिकों, विद्यार्थियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों, मीडिया प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधियों एवं व्हीआईपी तथा व्हीव्हीआईपी के आगमन हेतु निर्धारित प्रवेष द्वार एवं बैठक व्यवस्था का जायजा लेते हुए तदनुसार बेरिकेटिंग एवं अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देष दिये है।

[highlight color=”green”]कार्यक्रमों का रिहर्सल[/highlight]
पी.जी. काॅलेज ग्राउण्ड में कुछ विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा समारोह के दौरान प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रिहर्सल प्रारंभ कर दिया गया है। कलेक्टर ने रिहर्सल के लिए मैदान से कंकड़-पत्थर तत्काल अलग करते हुए साफ-सफाई करने के निर्देष दिये हैं, ताकि रिहर्सल के दौरान विद्यार्थियों को चोट न लगे।

[highlight color=”orange”]टेन्ट एवं पेयजल की व्यवस्था[/highlight]
वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखकर आयोजन स्थल पर एक छोटा टेन्ट लगाने के निर्देष दिये गये हैं, ताकि बारिष होने पर बच्चे टेन्ट के नीचे आकर भीगने से बच सकें। इसी प्रकार रिहर्सल करने वाले बच्चों के लिए मैदान में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने हेतु निर्देषित किया गया है।

[highlight color=”green”]विद्यार्थियों को लाने और ले जाने की व्यवस्था[/highlight]
जिला षिक्षा अधिकारी को आयोजन स्थल तक विद्यार्थियों को लाने एवं ले जाने की सुरक्षित व्यवस्था करने के निर्देष दिये गये है। कलेक्टर ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए वांछित वाहनों की व्यवस्था करने कहा है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस. नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वेदव्रत सिरमौर, सीएसपी गरिमा उपाध्याय, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री आर.एन. सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री बी.पी. अग्रवाल, डीईओ श्री आर.पी. आदित्य सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा रिहर्सल करने वाले बच्चे व षिक्षक उपस्थित थे।