ABVP जिला संयोजक ने कलेक्टर से की मुलाकात.. कहा ओवरलोडिंग बसो पर हो कार्यवाही

बलरामपुर-रामानुजगंज

बलरामपुर थाना क्षेत्र के दलधोवा गांव मे हुई भीषण बस हादसे मे 17 लोगो की मौत मामले मे विभिन्न संगठन ने घटना पर चिंता जतानी शुरु कर दी है। कुछ लोग इस ड्रायवर की लापरवाही मान रहे है तो कुछ लोग इसे ओवरलोडिंग का परिणाम बता रहे है। जिले के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,छात्र संगठन के लोगो ने इस घटना पर पुलिस औऱ आरटीओ विभाग पर नजरअंदाजी का आरोप लगाया है। इस संबध मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने जिला संयोजक के अश्विनी गुप्ता के साथ बलरामपुर कलेक्टर अवनीश शऱण से मुलाकात की। और इस संबध मे उचित कार्यवाही की मांग की है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन मे इस घटना की निंदा करते हुए ये कहा गया है कि ओवरलोड बस रोजाना दुर्घटनाग्रस्त हो रही है । जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण  दलधोवा मे हुआ भीषण बस हादसा है। परिषद के कार्यकर्ताओ ने इस घटना मे मृत लोगो का आकडा पेश कर कलेक्टर से ये मांग की है कि लगातार ओवरलोडिंग के काऱण इस तरह के हादसे हो रहे है और पूर्व मे भी ओवरलोडिंग से ऐसी घटना हो चुकी है। इस ज्ञापन मे पऱिषद के लोगो ने कलेक्टर से ये शिकायत की है कि जिला प्रशासन और आरटीओ विभाग इस इसकी लगातार अनदेखी कर रहा है। इतना ही नही एबीव्हीपी जिला संयोजक ने ऐसी घटनाओ को रोकने और कोई कारगर कार्यवाही ना करने पर भविष्य मे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।