जनपद सदस्यों की 13 सीटों के लिए 65 उम्मीदवारों ने दाखिल किए फार्म.. परिसीमन और क्षेत्रवार आरक्षण ने बिगाड़ा कई दिग्गजों का खेल

अम्बिकापुर..(उदयपुर/क्रांति रावत)..जिले के उदयपुर जनपद की 13 सीटों के लिए कुल 65 अभ्यर्थियों ने अपने अपने नामांकन फार्म दाखिल किए हैं. उम्मीदवारों की अंतिम स्थिति 9 जनवरी को नाम वापसी के बाद स्पष्ट हो पाएगी.. लेकिन परिसीमन और क्षेत्रवार आरक्षण ने कई दिग्गजों का खेल बिगाड़ दिया है. कुछ दावेदार नए क्षेत्रों से भाग्य आजमा रहे है. तो कुछ मन मानकर शांत बैठ गए हैं.

कड़ाके की ठंड में चुनावी माहौल गरमा रहा है.. और लोग हाट बाजारों और चाय पान की गुमटियों में चुनावी चटखारों का मजा लेने लगे हैं. कुल मिलाकर इस क्षेत्र में चुनाव रोचक होने वाले हैं.. फिलहाल क्षेत्रवार उम्मीदवारों की स्थिति इस प्रकार है..

क्षेत्र क्र.01 से शिवभरोस दास, नीरज मिश्रा, अनिल गुप्ता, जयप्रकाश, उजियार नेताम, धनेश्वरी, देवलाल यादव, श्रवण दास, राजीव सिंह राजपूत, दशरथ उईके, भगवान यादव.. क्षेत्र क्र. 02 से मनबोध मरकाम, भोजवंती सिंह, जगदीश सिंह, अम्बिका प्रसाद, शिवकुमार सिंह, बेलदरस पैकरा, पण्डा आयम, महेश्वर सिंह.. क्षेत्र क्र. 03 से मीना सिंह, ममता गुप्ता, दुर्गावती, कामता कुमारी, संतोषी पैकरा, संजूलता गुप्ता, लालमुनि.. क्षेत्र क्र.04 से सरिता मानिकपुरी, गौरी सिंह, राखी जायसवाल, पुनी महंत, सविता मानिकपुरी.. क्षेत्र क्र. 05 से श्रीमती जांगड़े, फूलसुंदरी, कुंतला देवी, बबीता सारथी, किरण सारथी, कविता सारथी क्षेत्र क्र.06 से शांति बाई, श्वेता मिश्रा.. क्षेत्र क्र.07 से परसोतम मरकाम, नारायण पैकरा, योगेंद्र कुमार, खरे सिंह, रामजीत, उमाकान्त.. क्षेत्र क्र. 08 से मोतीलाल सिंह, गोविंद कुसरो, रामविशाल पैकरा, हरि सिंह पोर्ते, दिनेश कुमार.. क्षेत्र क्र.09 से अनिता सिंह, सरस्वती सिंह, कांति बाई, सुखनी.. क्षेत्र क्र. 10 से रैमुनिया, प्रमिला पोर्ते, लक्ष्मनिया पैकरा.. क्षेत्र क्र. 11 से पुष्पावती, बिफईया,मीना श्याम, साधना मानिकपुरी.. क्षेत्र क्र.12 से सुमित्रा सिंह, रजनी एक्का एवं.. क्षेत्र क्र. 13 से भज्जू राम और संतोष कुमार पैकरा ने अपने अपने फार्म जमा किए हैं.