5 आंगनबाडी को गोद लेकर 100 बच्चो को सुपोषित करने का संकल्प

नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव और होटल मयुरा के संचालक प्रेमचन्द्र अग्रवाल नें लिया संकल्प

अम्बिकापुर

आंगनबाड़ी गुणवत्ता अभियान व सुपोषित नगर निगम अभियान अंतर्गत नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव और होटल मयुरा के संचालक प्रेमचन्द्र अग्रवाल जी के सहयोग से 5 आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेकर लगभग 100 बच्चों को सुपोषित करने अभियान में सहभागिता निभायी जा रही है।  15 जनवरी को होटल मयुरा में एक कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों सहित गर्भवती महिलाएं काफी संख्या में उपस्थित थी, जिन्हें पोषण युक्त भोजन प्रदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

आंगनबाड़ी गुणवत्ता अभियान व सुपोषित नगर निगम अभियान अंतर्गत नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव जी के द्वारा घुटरापारा क्षेत्र के तीन आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेकर वहां के बच्चों को कुपोषित सहित सुपोषित बच्चों को 6 महिने तक लगातार पोषण युक्त भोजन प्रदान कर सुपोषित अभियान में सहभागिता निभाई गई है। नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव ने कहा है कि केवल 6 महिने ही नहीं जरूरत पड़ने पर यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा और बच्चों को सुपोषित करने के इस अभियान में अपनी सहभागिता देते रहेंगे। होटल मयुरा के संचालक श्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल द्वारा खरसिया चैक तथा भट्ठा पारा के आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेकर इस अभियान के सहभागी बने हैं। anganbadi ambikapur 2

होटल मयुरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं और उन्हें पोषण युक्त भोजन और अच्छे संस्कार मिले यह देश के नागरिकों का कर्तव्य है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महापौर डाॅ. अजय तिर्की ने कहा कि आंगनबाड़ी गुणवत्ता अभियान और सुपोषित नगर निगम अभियान द्वारा कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने की प्रक्रिया लगातार चलते रहने वाले कार्यक्रम इसे कुछ महिने कर के बंद नहीं करना चाहिए, बल्कि यह लगातार चलता रहे। आमलोगों को इसमें अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनना चाहिए। महापौर डाॅ. अजय तिर्की तथा होटल मयुरा के संचालक प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने बच्चों को भोजन बांट कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में बच्चे व महिलाएं उपस्थित थीं।

कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग में विधायक प्रतिनिधि श्रीमती सूमन सिंह, संध्या रवानी, निर्मला केहरी, सावित्री देवी सारथी, हिरो बड़ा, महिला एवं बाल विकास विभाग से परियोजना अधिकारी श्रीमती टोप्पो, प्रर्यवेक्षक एकता सिंह, कार्यकर्ता ममता जायसवाल, करविन्द विश्वकर्मा, सवीता चैधरी, रिना सहित काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे। इस दौरान बच्चों को खिचड़ी, अण्डा, फल, चना मुर्रा, दूध सहित अन्य पोषण युक्त भोजना बदल-बदल कर दिये प्रतिदिन 6 माह तक दिये जायेंगे।