50 हजार के कबाड़ समेत ड्रायवर गिरफ्तार

अम्बिकापुर

न्यू बस स्टैण्ड रोड़ स्थित एक कबाड़ दुकान से काफी मात्रा में अवैध रूप से ट्रक में लोड़ कर अम्बिकापुर से रायगढ़ पंहुचाने जा रहे वाहन को मणिपुर पुलिस टीम ने बिलासपुर रोड़ के पास ट्रक को रोक वाहन को जब्त कर चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार झारखण्ड राज्य के गढ़वा जिला अंतर्गत भण्डरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सरईडिह निवासी रोहित दास लोहरा पिता truck ambikapurदेवधारी लोहरा 28 वर्ष 6 नवम्बर की देर शाम न्यू बस स्टैण्ड रोड़ स्थित शैलेन्द्र नारायण उर्फ गोलू कबाड़ी के यहां से लोहा, चदरा, तगाड़ी, साइकिल के एंगल सहित अन्य कबाड़ को ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 2300 में लोड़ कर रायगढ़ क्षेत्र में पहुंचाने जा रहा था। जैसे ही बिलासपुर चौक से आगे आर के पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर मणिपुर पुलिस टीम वाहन को रूकवाकर जांच की तो काफी मात्रा में कबाड़ मिला। जिस पर पुलिस ने वाहन चालक से कबाड़ के संबंध में कागजात की मांग की तो वह नहीं दिखा पाया। जिस पर पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब वाहन में लोड़ कबाल का तौल कराया तो 9 टन कबाड़ मिला पुलिस के अनुसार कबाड़ की कुल कीमत 50 हजार रूपये आंकी जा रही है। बहरहार पुलिस ने वाहन चालक के विरूद्ध 41(1-4), 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।