इंसानो के साथ वन्य प्राणी की भी बचाई जान… तो मिला ये सम्मान…

अम्बिकापुर
कोई भी जंगली जानवर जब किसी शहर मे घुस जाता है.. तो शहर मे वास्तविक भगदड़ मच जाती है.. लेकिन अम्बिकापुर वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग के वाईल्ड लाईफ एक्सपर्ट ने शहर मे घुसे जंगली जानवरों से निपटने का जो सफल प्रयास किया.. वो निश्चित तौर पर सराहनीय रहा है.. जिसके लिए सरगुजा कलेक्टर ने रेस्क्यू मे शामिल अधिकारी कर्मचारी और टीम को पुरूष्कृत किया..

अम्बिकापुर वनमण्डल काष्टागार में आज कलेक्टर सरगुजा श्रीमति किरण कौशल ने शहर में घुसे भालू को सफलतापूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन करके शहर मे घुसे भालू को जंगल मे छोड़ने के लिए सम्मानित किया ..

गौरतलब है की बीते दिनों शहर के वार्ड क्रमांक 37 रिहाईशी इलाके में समलाया मंदिर के समीप एक घर मे सुबह भालू घुस गया था,जिसे नागरिकों ने तत्परता दिखाते हुए घर मे बन्द कर दिया था..तथा शहर में भालू घुसने की सूचना प्रशासन को दी गई ,और मौके पर सरगुजा कलेक्टर किरण कौशल,एसपी सदानन्द कुमार,एसडीएम अम्बिकापुर अजय त्रिपाठी और वन विभाग के अधिकारी दल बल समेत मौके पर पहुँचे थे..यही नही अधिकारियों ने भालू को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर पकड़ा …

कुछ महीने मे तीन बार आया मौका…
पिछले कुछ महीनों मे शहर मे तीन ऐसे मौके आए.. जब जंगली जानवर शहर मे घुसे और उनको बिना किसी जनहानि के सुरक्षित बाहर निकाला गया.. जिसमे सबसे पहले जंगली भैंस(गौर) उसके बाद कुछ दिन पहले नवापारा मे घुसे भालू और फिर बीते दिनो फिर एक भालू के शहर मे घुसने के बाद उसे रेस्क्यू किया था.. और जंगल मे छोडकर वन्य प्राणी की भी जान बचाई थी…
ये हुए सम्मानित…
डॉक्टर चन्द्रकुमार मिश्र,डॉक्टर अजय अग्रवाल,एसडीएम अम्बिकापुर अजय त्रिपाठी,चूड़ामणि सिंह, एसबी पांडेय,गजेंद्र दोहरे शामिल थे…