नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत सहित पार्षदों द्वारा मितान हमर सरकार हमर द्वार के तहत 25 प्रकार की सरकारी सेवा घर बैठे उपलब्ध कराया जा रहा…

जांजगीर-चांपा...छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वकांक्षी योजना मितान हमर सरकार हमर द्वार के तहत 25 प्रकार की सरकारी सेवा घर बैठे उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी योजना के तहत चांपा वार्ड क्रमांक 16 के निवासी नागेश्वर चंद्रा ने टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल कर गुमास्ता के लिए अप्लाई किया।इसके बाद आज मितान साथियों के साथ नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत सहित पार्षदों ने नागेश्वर चंद्रा के घर पहुंचकर उपलब्ध कराया। नागेश्वर चन्द्रा ने घर बैठे मितान हमर सरकार हमर द्वार योजना के तहत गुमास्ता लाइसेंस प्राप्त कर योजना की तारीफ की और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताए।इस दौरान अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, पार्षद तमिंद्र देवांगन, भूपेंद्र यादव, युकां विधानसभा अध्यक्ष पंकज शुक्ला, सुरेश देवांगन सहित सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।