नगरीय निकाय चुनाव में 1 लाख मतदाता पहली बार देंगे वोट..

रायपुर. प्रदेश में होने वाले आगामी नगरीय निकाय चुनावों में कुल 35 लाख 29 हजार 565 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें से एक लाख 25 हजार 606 नये मतदाता हैं. कुल मतदाताओ में पुरुषों की संख्या 17 लाख 65 हजार 881 हैं जबकि महिलाओं की संख्या 17 लाख 63 हजार 289 हैं. 395 तृतीय लिंग के मतदाता भी अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें बिलासपुर नगर निगम के मतदाताओं की संख्या शामिल नहीं हैं. बिलासपुर में निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 21 अक्टूबर को होगा.

राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि बिलासपुर को छोड़कर राज्य की 9 नगर पालिका निगमों , 38 नगरपालिकाओ और 103 नगर पंचायतो में निर्वाचक नामावली के प्रकाशन के बाद नागरिकों से दावे और आपत्तियां आमंत्रित की गयी थी. कोई भी मतदाता अपना नाम जुड़वाने से ना चुके इसलिए निर्धारित अवधि को बढ़ाया भी गया था. निर्धारित तिथि के बाद दावे, आपत्तियों के निराकरण के उपरांत एक लाख 25 हजार 606 नये नाम जोड़े गये , 8 हजार 146 मतदाताओं के नाम , लिंग , पते आदि में सुधार किया गया तथा 32 हजार 171 नामों का निरसन किया गया.

Whatsapp Group
telegram group