हुदहुद तुफान, बारिष से हुये फसल के नुकसान की भरपाई फसल बीमा के माध्यम से करवाई जाये – भूपेष बघेल

रायपुर 14 अक्टूबर 2014
छत्तीसगढ़ प्रदेष कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेष बघेल ने कहा है कि हुदहुद तूफान में छत्तीसगढ़ में नष्ट हुई कटाई के लिये तैयार धान की फसल की भरपाई राज्य सरकार फसल बीमा के माध्यम से किस प्रकार दिलवायेगी यह सुनिष्चित करें। किसानों का फसल बीमा राज्य सरकार ने दबावपूर्वक करवाया था और कहा था कि हम किसानो के आकस्मिक आपदाओं की सुरक्षा के लिये यह बीमा करावा रहे है। अब आकस्मिक रूप से हुदहुद तूफान के आने एवं पानी गिरने से  बदले मौसम से फसल चैपट हुई है उसकी भारपाई राज्य सरकार को फसल बीमा के माध्यम से किस प्रकार करवायेंगे यह स्पष्ट करना चाहिये। पूर्व में ही गलतनीतियों के चलते यहां के किसानों को पंजीयन के नाम पर, बीमा के नाम पर और केवल 10 क्विंटल धान खरीदी का पैमाना तय करने के नाम पर 1 दिसंबर से धान की खरीदी जैसी घोषणा से परेषानियों से जूझना पड़ा। अब बेमौसम पानी गिरने के कारण किसानो की फसल खराब हुई है उसे गुणवत्ताविहीन बता कर राज्य सरकार द्वारा बाद में परेषान किया जायेगा। मौसम विभाग ने एक सप्ताह पूर्व ही तूफान एवं बेमौसम बारिष की जानकारी दे दी थी। अब सरकार को अपनी मंषा स्पष्ट करनी चाहिये कि किसानो को फसल बीमा का लाभ किस प्रकार दिलवा पायेगी। छत्तीसगढ़ के किसान इन सब परेषानियों से जूझ रहे है। वही सरकार एवं पूरा मंत्रीमंडल महाराष्ट्र एवं हरियाणा के चुनाव में व्यस्त है। प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष भूपेष बघेल ने कहा है कि बेमौसम बारिष से किसानो की हुई नष्ट फसल की भरपाई बीमा कंपनियां तत्काल करें, एवं राज्य सरकार इस दिषा में तत्काल प्रभावी कदम उठावें।