हास्टल अधीक्षिका से प्रताड़ित छात्राएं भाग कर पहुची कलेक्टर के पास…

अंबिकापुर जिले के लखनपुर के कन्या आश्रम में रहने वाली 12 छात्राए आज आपनी समस्या को लेकर सरगुजा कलेक्टर किरण कौशल से मिलने पहुची.. छात्राओ का आरोप है की छात्रावास अधीक्षिका द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है, छात्राओ ने भोजन की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हुए कहा के रात का बचा खाना सुबह नास्ते में दिया जाता है.. 350 का निर्धारित शुल्क की जगह उनसे 500 रुपये वसूले जाते है.. ऐसे कई आरोप छत्राओ ने अधीक्षिका पर लगाये है.. और अपनी व्यथा कलेक्टर को सुनाते हुए समस्या के समाधान की बात कही है.. इधर कलेक्टर ने छात्राओ की समस्या पर तुरंत ही जांच के निर्देश दे दिए है..

बहरहाल छात्राओ की परेशानी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है की वो लखनपुर के छ्त्रवास से भाग कर सीधे कलेक्ट्रेट पहुच गई.. लेकिन इस मामले में आदिवासी आयुक्त जे आर नागवंशी ने बताया की अधीक्षिका का इस मामले में अपना अलग ही तर्क है अधीक्षिका का कहना है की छ्त्राये अनुशासन हीनता कर रही थी और उन्हें अनुशासन में रखने के लिए जब सख्ती से कहा गया तो वो ऐसे आरोप लगा रही है.. वही श्री नागवंशी ने यह भी कहा की मामले की जानकारी उनको पहले ही फोन पर मिल चुकी है और भोजन व्यवस्था खुद छात्राओं को करना होता है ऐसे में अधीक्षिका का कोई विशेष दखल भोजन व्यवस्था में नही होता है..फिर भी वो छ्त्रवास में जाकर समस्या का समाधान करेंगे…