सूरजपुर : आबकारी सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न..

सूरजपुर 27 दिसंबर 2013

जिला आबकारी सलाहकार समिति की बैठक कलेक्टर डॉ. एस.भारती दासन की अध्यक्षता में गत दिवस सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.सोरी एवं विधायक प्रेमनगर श्री खेलसाय सिंह, विधायक भटगांव श्री पारस नाथ राजवाडे़ एवं नगर पंचायत, जनपद पंचायत के अध्यक्ष और पार्षद गण उपस्थित थे।
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जिला आबकारी सलाहकार समिति की बैठक में छ.ग. शासन द्वारा निर्धारित 20 बिन्दुओं जिसमें मदिरा दुकानों का व्यवस्थापन प्रणाली मदिरा की ड्यूटी दरें, शराब दुकानों की अव्यवस्थित, राजस्व निर्धारित एवं शुष्क दिवस आदि पर विचार विमर्श किया गया। आबकारी सलाहकार समिति की बैठक में शासन द्वारा प्रचलित मदिरा दूकानों की व्यवस्था पर नीति को ही आगामी वर्ष के लिए जारी रखने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया एवं जिला मुख्यालय से दुरस्थ ओड़गी में एवं जरही में विदेशी शराब दुकान खोले जाने का प्रस्ताव रखा गया है। विभागीय प्रस्ताव देशी शराब दुकान सूरजपुर को वर्ष 2014-15 में आपत्ति रहित स्थल मिलने पर अन्यत्र स्थापित करने के प्रस्ताव को यथावत पारित किया गया। शराब दुकान प्रेमनगर को विदेशी शराब दुकान रामानुजनगर को विदेशी शराब दुकान भटगांव को अन्यत्र स्थानान्तरित करने का प्रस्ताव लाया गया है। इन प्रस्तावों पर समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि ग्राम पंचायत/नगर पंचायत तथा नगर पालिका द्वारा आपत्ति रहित एवं उपयुक्त स्थान सुलभ कराये जाने पर ही दुकान स्थान स्थानांतरित किया जावे तथा इन संस्थाओं द्वारा दुकान हेतु मकान उपलब्ध कराया जावे जिससे इन निकायों को ठेकेदार से किराया के बतौर मासिक आय भी प्राप्त हो सके। प्रोसेस फीस के संबंध में प्रति आवेदन पत्र 5000 रूपये शुल्क रखे जाने का प्रस्ताव लाया गया। जिला आबकारी अधिकारी श्री लहरे द्वारा सूरजपुर में मद्य भण्डागार खोले जाने का विभागीय प्रस्ताव लाया गया जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई।