अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर… कुछ और भी निशाने मे

सूरजपुर (बिश्रामपुर से पारसनाथ सिंह) सूरजपुर तहसील अंतर्गत आने वाले  रामनगर गांव के स्कूल मैदान पर घर बनाकर किए गए अतिक्रमण पर सोमवार को प्रशासन ने अपना बुलडोजर चलाया । इस कार्यवाही के दौरा स्कूल मैदान मे सुखनंदन कुम्हार द्वारा अतिक्रमण कर मकान बनाया गया था । बच्चो के खेल मैदान मे अतिक्रमण कर बनाये मकान को हटाने के लिए मौके पर तहसीलदार टी.आर.चौहान , नायब तहसीलदार सुरेश कुमार साय और पूरे दल बल के साथ पहुंचे। लेकिन स्कूल मैदान पर कब्जा कर घर बनाने वाले सुखनंदन को कार्यवाही की सूचना देने  के बाद भी वह मौके पर नही पहुंचा । जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियो की मौजूदगी में  मकान में बंद ताला को तोडा गया और मकान के अंदर रखे खटिया, बाल्टी, बिस्तर ,कपडा समेत अन्य सामान को सरपंच जवाहर सिंह टेकाम की सुपुर्दगी में दिया गया । अंत मे शासकीय भूमि में निर्मित मकान को जेसीबी से तोड़कर शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को जमीदोज कर दिया गया ।

कुछ को दस दिन की मोहलत

श्री गोरेलाल और फलेश्वर आत्मज देवसाय कुम्हार को अतिक्रमण हटाने हेतु गांव वालो की सहमति के आधार पर अतिक्रमण हटाने के लिए दस दिन की मोहलत  दी गई है।। प्रशासन के द्वारा की गई इस कार्यवाही के दौरान क्षेत्र के पटवारी मनोज , मोहम्मद तबरेज , सुनील कुमार गुप्ता , बीडीसी संतोष पावले , बिश्रामपुर थाना से बीट प्रभारी देवनाथ चौधरी ,  प्रधान आरक्षक अविनाश सिंह, आरक्षक अनिल गुप्ता , दीपक यादव और स्थानिय लोग मौजूद थे।