सुरक्षा के मद्देजर इंटर स्टेट अधिकारियों की बैठक सम्पन्न..

बलरामपुर …लोकसभा चुनाव 2019 निष्पक्ष, निर्भीक एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा संभाग श्री हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में न्यू सर्किट हाउस बलरामपुर में अन्तर्राज्यीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। अन्तर्राज्यीय बैठक में लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देजर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से लगे सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सल एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु सीमावर्ती राज्य से उत्तरप्रेदश के सोनभद्र जिला, झारखण्ड से लातेहार एवं गढ़वा तथा राज्य के जशपुर, सूरजपुर जिले के पुलिस विभाग एवं जिला स्तर के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव के दौरान सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सल एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सल ऑपरेशन कार्यवाही की कार्ययोजना, मादक पदार्थ, विस्फोटक पदार्थ तथा अन्य संदिग्ध वस्तुओं की तस्करी पर रोकथाम, जिले एवं अन्य प्रांतों के स्थायी वारंटी गिरफ्तारी आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में तालमेल बनाकर लोकसभा चुनाव 2019 शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु उपस्थित अधिकारियों के मध्य सहमति बनी।अंतर्राज्यीय बैठक में सरगुजा कमिशनर श्री ए.के. टोप्पो, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री टी.आर. कोशिमा, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री गिरजाशंकर जायसवाल, पुलिस अधीक्षक लातेहार झारखण्ड श्री प्रशांत आनंद, पुलिस अधीक्षक गढ़वा झारखण्ड श्रीमती शिवानी तिवारी, पुलिस अधीक्षक जशुपर श्री शंकरलाल बघेल, कमांडेंड 62वीं बटालियन सीआरपीएफ अम्बिकापुर श्री एम.के. मीणा, कमांडेंड 81वीं बटालियन सीआरपीएफ जशपुर श्री अनिल कुमार प्रसाद, अपर कलेक्टर सूरजपुर श्री के.पी. साय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. पंकज कुमार शुक्ला, एसडीएम रंका श्री संजय पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर जशपुर श्री योगेन्द्र श्रीवास, एसडीएम प्रतापुर श्री सी.एस. पैंकरा, एसडीएम सूरजपुर श्री सुभाष राज, बीडीओ बरगढ़ गढ़वा श्री विपिन कुमार, उप पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री सुनिल कुमार वैष्णव, सहायक सेनानी 12वीं वाहिनीं छत्तीसगढ़ सशत्र बल रामानुजगंज श्री गोबिन्द राम मिंज, उप पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री एन.एल. धृतलहरे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रामनुजगंज श्री नितेश कुमार गौतम उपस्थित थे..