जिला पंचायत सदस्य के लिए 107 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

बलरामपुर 10 जनवरी 2015
  • 22 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत् बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के  14 निर्वाचन क्षेत्र हेतु जिला पंचायत सदस्य के लिये कुल 129 अभ्यार्थियांे ने नामांकन फार्म जमा किया था। जिसमें से आज नामांकन नाम वापसी के अंतिम दिन 22 लोगों ने अपना नाम वापस लिया। नामांकन वापस लेने के बाद 14 निर्वाचन क्षेत्र हेतु 107 उम्मिद्वार जिला पंचायत सदस्य हेतु चुनाव लड़ेंगे। जिसमें से निर्वाचन क्षेत्र क्र. 01 सनावल में 04, क्षेत्र क्र. 02 रामचन्द्रपुर में 06, क्षेत्र क्र. 03 विजयनगर में 09, क्षेत्र क्र. 04 खोभी(कपिलदेवपुर) में 18, क्षेत्र क्र. 05 तातापानी में 10, क्षेत्र क्र. 06 कोगवार में 16, क्षेत्र क्र. 07 पण्डरी में 10 उम्मिद्वार मैदान में हैं। इसी प्रकार क्षेत्र क्र. 08 करमडीहा ’ब’ में 06, क्षेत्र क्र. 09 चान्दो में 04, क्षेत्र क्र. 10 नटवरनगर में 03, क्षेत्र क्र. 11 शंकरगढ़(1) में 06, क्षेत्र क्र. 12 शंकरगढ़ (2) में 04, क्षेत्र क्र. 13 कोदौरा में 04, व क्षेत्र क्र. 14 चैरा में 07 उम्मिद्वार मैदान में हैं।
जिला पंचायत सदस्य पद के अभ्यार्थियों की बैठक 12 जनवरी को
 उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.आर. निर्मल ने बताया है कि जिला पंचायत सदस्य पद के अभ्यार्थियों की बैठक 12 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष बलरामपुर में आयोजित की गई है। जिसमें आदर्श आचरण संहिता का पालन, निर्वाचन नियम के संबंध में, मतदान की प्रक्रिया की जानकारी, मतगणना की प्रक्रिया एवं निर्वाचन अपराध संबंधि जानकारी पर चर्चा की जायेगी।